scriptममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा | Bihar cm Nitish Kumar on JDU'S Prashant Kishor to work with Mamata Banerjee | Patrika News
राजनीति

ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा

प्रशांत किशोर और ममता बनर्जी की मुलाकात पर सियासत गर्म
बिहार के सीएम नीतीश कुमार को देनी पड़ी सफाई
कहा- PK की अपनी कंपनी, कई दलों के लिए काम करते हैं

Jun 09, 2019 / 08:30 am

Chandra Prakash

Nitish Kumar Prashant Kishor

ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा

नई दिल्ली। जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor ) की ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) से मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में खलबली मचा दी है। प्रशान्त किशोर के पार्टी छोड़ने की अटकलों पर अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar ) ने सफाई दी है। उन्होंने कहा कि यह वही बताएंगे कि वो ममता बनर्जी से क्यों मिले हैं। हालांकि नीतीश कुमार ने कहा कि रविवार को जेडीयू राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में प्रशान्त किशोर शामिल होंगे और खुद इस मामले पर अपना पक्ष रखेंगे।

यह भी पढ़ें

दिल्ली में महिला ने पकड़ी सीएम अरविंद केजरीवाल की शर्ट, फ्री मेट्रो पर राय लेने पहुंचे थे जनता के बीच

https://twitter.com/ANI/status/1137340753137549313?ref_src=twsrc%5Etfw

मुलाकात का जेडीयू से कोई मतलब नहीं: नीतीश कुमार

बिहार के सीएम और जेडीयू अध्यक्ष ने कहा कि प्रशांत किशोर हमारी पार्टी के सदस्य हैं। इसके अलावा उनकी कंपनी भी है, जो चुनावी रणनीति बनाने का काम करती है। पीके की कंपनी अलग-अलग पार्टियों के लिए काम करती रही है। अब प्रशांत किशोर अगर किसी अन्य दल के लिए चुनावी रणनीति बनाने का काम करते हैं इसका जेडीयू से कोई लेना-देना नहीं है।

यह भी पढ़ें

केजरीवाल को हर्षवर्धन का जवाब- मोहल्ला क्लीनिक फ्लॉप है, लागू करें आयुष्मान भारत

90 मिनट चली थी ममता और प्रशांत किशोर की मीटिंग

दरअसल 6 जून को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की नेता ममता बनर्जी से मुलाकात की थी। ममता के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी खुद किशोर को लेकर राज्य सचिवालय गए। उनकी मुख्यमंत्री के साथ बैठक करीब 90 मिनट तक चली थी।

यह भी पढ़ें

रॉबर्ट वाड्रा की बढ़ सकती है मुश्किलें, ED को शक- ब्रिटेन में हैं 6 और अवैध संपत्तियां

Mamata Banerjee

बंगाल में मुलाकात लेकिन खलबली बिहार में

रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने पिछले दिनों आंध्र प्रदेश के विधानसभा चुनाव में जगमोहन रेड्डी के लिए काम किया था। इस चुनाव में रेड्डी की पार्टी को सत्ता तक पहुंचा दिया। इसी बीच केंद्र सरकार में जेडीयू ने मंत्री पद ठुकरा दिया। इससे चर्चा होने लगी कि बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए छोड़ सकते हैं। इसी दौरान पीके की ममता से हुई मुलाकात ने इन बातों को और हवा दे दी।

Hindi News / Political / ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा

ट्रेंडिंग वीडियो