2019 में 1 लाख वोट से हारे थे शरद बता दें कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनता दल के नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव 2019 में आरजेडी ( RJD ) के टिकट से मधेपुरा सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। 2019 के चुनाव में उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था। मधेपुरा लोकसभा सीट पर उनको जेडीयू नेता दिनेशचंद्र यादव ने 1 लाख के करीब वोटों से हराया था।
Boder Dispute : पैंगोंग झील के पास भारत और चीन के सैनिकों के फिर हुई झड़प, घुसपैठ की कोशिश नाकाम तबीयत जानने के बहाने उनसे मिले जेडीयू नेता घर वापसी का रास्ता तैयार करने के लिए जेडीयू के कई वरिष्ठ नेताओं ने हालचाल जानने के बहाने शरद यादव से बात की और एक बार फिर जेडीयू में शामिल करने को लेकर बात आगे बढ़ाई। सूत्रों की मानें तो जल्द ही शरद यादव जेडीयू में शामिल हो जाएंगे।
इस IPS अफसर ने आसाराम पर लिखी किताब, बाबा के खोले सारे राज़ लालू के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर वर्किंग मोड में आ चुके जेडीयू की कोशिश है कि शरद यादव की घर वापसी कर लें। ताकि लालू के परंपरागत वोटर्स यानी यादवों के वोट बैंक ( Vote bank ) में सेंध लगाना संभव हो सके। शरद यादव यूं तो रहने वाले एमपी के हैं लेकिन उनका बिहार की राजनीति में खासा प्रभाव रहा है।