scriptBihar Assembly Polls : दूसरे चरण के मतदान से पहले लग रहा ‘डबल’ पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल | Bihar Assembly Election Double punch is famous before second phase voting know why using this word | Patrika News
राजनीति

Bihar Assembly Polls : दूसरे चरण के मतदान से पहले लग रहा ‘डबल’ पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल

Bihar Assembly Election दूसरे चरण के मतदान से पहले चला ‘डबल’ पंच
राजनीतिक दल अपने-अपने अंदाज में बता रहे ‘डबल’ का मतलब

Nov 02, 2020 / 08:59 am

धीरज शर्मा

Bihar Assembly election

बिहार विधानसभा चुनाव में लगा ‘डबल’ पंच का तड़का

नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव ( bihar assembly election ) के दूसरे चरण का चुनाव प्रचार थम चुका है। तीन नवंबर को 17 जिलों की 94 सीट पर मतदान होना है। लेकिन बिहार के चुनाव में इन दिनों राजनीतिक पार्टियां अपने भाषणों और वार-पलटवार में ‘डबल’ पंच का जमकर तड़का लगा रही हैं। फिर चाहे वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, राजद सुप्रीमो लालू प्रासद यादव या फिर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला। हर किसी की जुबान पर डबल का पंच तो है, लेकिन मायने अलग-अलग हैं।
आईए जानते हैं बिहार चुनाव अचानक इस डबल पंच ने आखिर कैसे एंट्री ली और क्यों इसका बार-बार इस्तेमाल शुरू हो गया।

मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अलर्ट, देश के इन राज्यों में बारिश बढ़ाएगी मुश्किल, जहां कहां हुई बर्फबारी
‘डबल’ पंच से पीएम मोदी ने साधा निशाना
अपनी चुनावी रैली के दौरान रविवार को पीएम मोदी ने सबसे पहले ‘डबल’ पंच के जरिए विरोधियों पर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा- बिहार में एक तरफ डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं। एक तो जंगल राज के युवराज भी हैं। ऐसे ही डबल युवराज को आप लोगों ने उत्तर प्रदेश में भी पहचाना था। यहां पीएम मोदी का इशारा अखिलेश यादव और राहुल गांधी के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए गठबंधन की ओर था।
https://twitter.com/hashtag/%E0%A4%AC%E0%A5%8B%E0%A4%B2%E0%A5%87_%E0%A4%AC%E0%A4%BF%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B0_%E0%A4%AC%E0%A4%A6%E0%A4%B2%E0%A5%87%E0%A4%82_%E0%A4%B8%E0%A4%B0%E0%A4%95%E0%A4%BE%E0%A4%B0?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
फिर आया कांग्रेस का ‘डबल’ पंच
पीएम मोदी के चुनावी रैली में ‘डबल’ पंच के बाद कांग्रेस ने भी तुरंत अपनी प्रतिक्रिया दी। कांग्रेस प्रवक्ता ने भी अपनी प्रतिक्रिया में ‘डबल’ का तड़का लगाया, लेकिन यहां उनका डबल का मतलब कुछ और था। सुरजेवाला ने कहा, पीएम मोदी 2015 चुनाव में नीतीश कुमार को 18वां सदी की मानसिकता वाला बता गए थे। अब उन्हें छपरा में ‘डबल’ इंजन बना रहे हैं। सच तो ये है कि ये डबल धोखे की सरकार है। एक ‘जुमलेबाज’ और एक ‘धोखेबाज’, बिहार की जनता करेगी दोनों का इलाज।
https://twitter.com/laluprasadrjd/status/1322874558152540166?ref_src=twsrc%5Etfw
पीएम पर लालू का पलटवार
पीएम मोदी और कांग्रेस प्रवक्ता के डबल पंच के घमासान ने इस सब्द को खास जगह दे डाली। ऐसे में भला राजद सुप्रीमो लालू यादव कैसे पीछे रहने वाले थे। उन्होंने पीएम मोदी के डबल इंजन और डबल युवराज वाले बयान पर तीखा पलटवार किया। लालू यादव ने कहा कि- यह डबल इंजन नहीं बल्कि ट्रबल इंजन है। लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को वापस लाने के वक्त डबल इंजन कहां था?
https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1322771702909005824?ref_src=twsrc%5Etfw
पश्चिम बंगाल में अमित शाह देंगे ममता सरकार को चुनौती, दो दिन के दौरे पर बनाएंगे आगामी चुनाव की रणनीति

तेजस्वी ने भी डबल पर पूछे चौबल सवाल
पीएम मोदी के डबल इंजन वाले बयान के बाद गठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी ने चौबल यानी चार सवाल पूछ डाले। तेजस्वी ने कहा- आदरणीय प्रधानमंत्री जी आपने यह नहीं बताया कि डबल इंजन सरकार के चलते बिहार में बेरोजगारी दर 46.6 फीसदी क्यों है? एनसीआरबी के आंकड़ों में बिहार अव्वल क्यों है? प्रदेश के हर दूसरे घर से पलायन क्यों होता है? और नीति आयोग के मुताबिक शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार पीछे क्यों है?
पीएम मोदी के ‘डबल’ पंच का असर बिहार की राजनीति में साफ दिखाई दे रहा है। सभी राजनीतिक दलों ने इस अपने-अपने अंदाज में ‘डबल’ पंच का तड़का लगाया है। अब देखना ये है कि दूसरे चरण के मतदान में ये पंच वोटों को डबल कर पाता है या नहीं।

Hindi News / Political / Bihar Assembly Polls : दूसरे चरण के मतदान से पहले लग रहा ‘डबल’ पंच का तड़का, जानें क्यों बार-बार हो रहा इस्तेमाल

ट्रेंडिंग वीडियो