नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा और असम सरकार द्वारा लव जिहाद को लेकर कानून बनाने की पहल करने के बाद कर्नाटक सरकार में मंत्री आर अशोक ने इस मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार किसी भी कीमत पर लव जिहाद पर प्रतिबंध लगाएगी। लव जिहाद में लिप्त सभी लोगों को जेल में डालने का काम हमारी सरकार करेगी। कर्नाटक सरकार इस मामले के आरोपियों को केंद्रीय जेल में रखने की योजना बना रही है।
यूपी में सबसे पहले बना कानून येदियुरप्पा सरकार में मंत्री आर अशोक ने कहा कि लव जिहाद कानून का विरोध करने वाले कांग्रेस नेता सिद्धारमैया कौन हैं? क्या वह सरकार चला रहे हैं? इस समय कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। इसलिए हमारी सरकार ही कानूनी प्रावधानों के बारे में अंतिम फैसला लेगी। बता दें कि हरियाणा के बल्ल्भगढ़ में निकिता तोमर हत्याकांड के बाद से लव जिहाद के खिलाफ कानून की मांग ने चरम पर है। यूपी सरकार ने तो इस पर कानून बनाकर लागू भी कर दिया है।
Hindi News / Political / येदियुरप्पा के मंत्री आर अशोक का बड़ा बयान – कर्नाटक सरकार लव जिहाद पर लगाएगी बैन