Ayodhya verdict: अयोध्या मामले पर सुनवाई के दौरान हिंदू पक्षकारों ने रखा था ये तर्क
ओवैसी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हुए कहा कि तथ्यों पर आस्था की जीत हुई है। हमे खैरात में 5 एकड़ जमीन नहीं चाहिए। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए विवादित जमीन राम जन्मभूमि न्यास को देने का फैसला ( Ayodhya Faisla ) किया है। साथ ही सुन्नी वफ्त बोर्ड को अयोध्या में अलग से 5 एकड़ जमीन देने की बात कही है।
खैरात में नहीं चाहिए जमीन
AIMIM प्रमुख ने कहा हम अपने हक के लिए लड़ रहे थे। मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ जमीन नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर मैं हैदराबाद में घूम जाऊं तो कई एकड़ मिल जाएंगे। ओवैसी ने कहा कि अब देखना होगा की मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड इस पर क्या फैसला करता है।
बीजेपी का ओवैसी को जवाब वहीं, ओवीसी के बयान पर बीजेपी ने कड़ा ऐतराज जताया है। बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि ओवैसी का सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर ऐसा बयान गलत है।