राजनीति

रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर बोल दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली के CM के रूप में शपथ ग्रहण की
दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यहां रामलीला मैदान में केजरीवाल को शपथ दिलाई

Feb 16, 2020 / 01:42 pm

Mohit sharma

AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ( AAP ) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ( Arvind Kejriwal ) ने रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की।

वह लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री बने हैं।

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ( Anil Baijal ) ने यहां रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan ) में आयोजित भव्य समारोह में अरविंद केजरीवाल ( arvind kejriwal ) को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

‘देशभक्ति के गाने’, ‘लहराते तिरंगे’, केजरीवाल के शपथ ग्रहण में राष्ट्रवाद का नजारा

https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज आपके बेटे ने तीसरी बार शपथ ली है। यह मेरी नहीं आपकी जीत है।

यह एक-एक मां और एक-एक बहन और एक-एक युवा की जीत है। यह एक-एक छात्र की जीत है। यह हर दिल्ली वाले और एक-एक परिवार की जीत है।

BJP के विरोध पर AAP ने बदला अपना फैसला, शपथ ग्रहण से पहले किया यह फेरबदल

https://twitter.com/ANI/status/1228938199747051520?ref_src=twsrc%5Etfw

CM पद की शपथ लेने से पहले केजरीवाल का ट्वीट- ‘मैं आपका बेटा, आशीर्वाद देने आइएगा’

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले पांच सालों में हमारी कोशिश रही है कि कैसे हम एक-एक परिवार और एक-एक सदस्य की जिंदगी में राहत ला सकें।

कैसे हम दिल्ली का विकास कर सकें। अगले पांच सालों में भी यही प्रयास जारी रहेगा। सीएम केजरीवाल ने कहा कि अपने-अपने गांव में फोन कर बोले दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बना गया है। अब चिंता की कोई बात नहीं है।

 

Hindi News / Political / रामलीला मैदान से बोले केजरीवाल- गांव में फोन कर बोल दो, हमारा बेटा फिर मुख्यमंत्री बन गया

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.