केजरीवाल ने ट्वीट किया कि आज तीसरी बार दिल्ली के सीएम के रूप में शपथ लूंगा।
अपने बेटे को आशीर्वाद देने रामलीला मैदान जरूर आइएगा।
दिल्ली: रामलीला मैदान में शपथ लेने वाले केजरीवाल दिल्ली के एकमात्र मुख्यमंत्री
आम आदमी पार्टी ( AAP ) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ( ( Arvind kejriwal ) रविवार को रामलीला मैदान ( Ramlila Maidan ) में तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।
इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने यातायात और सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी दी।
दिल्ली पुलिस के एक प्रवक्ता ने आईएएनएस से कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर विशेष प्रबंध किए गए हैं। यातायात और सुरक्षा को ध्यान में रखकर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक यह प्रबंध लागू रहेंगे।
BJP के विरोध पर AAP ने बदला अपना यह फैसला, शपथ ग्रहण से पहले किया बड़ा फेरबदल
अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट, जाने कैसे हैं इंतजाम
केजरीवाल रामलीला मैदान में अपने छह मंत्रियों के मंत्रिमंडल के साथ शपथ ले रहे हैं। आप को दिल्ली के चुनावों में भारी जनादेश मिला। इसने 70 विधानसभा सीटों में से 62 सीटें जीती।