राजनीति

आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

TDP MP Kesineni Srinivas ने चंद्रबाबू नायडू पर उठाए सवाल
Tweet कर दी पार्टी छोड़ने की धमकी
गडकरी से मुलाकात के बाद से सुर्खियों में हैं Srinivas

Jul 15, 2019 / 10:42 am

Dhirendra

आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

नई दिल्‍ली। तेलुगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू ( TDP President Chandrababu Naidu ) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हाल ही में टीडीपी के 6 राज्‍यसभा सदस्‍यों में से 4 ने भाजपा ज्‍वाइन कर ली थी। अब विजयवाड़ा से टीडीपी सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ( TDP MP Kesineni Srinivas) ने पार्टी छोड़ने की धमकी दी है।
 

चंद्रबाबू नायडू से की इस बात की शिकायत

टीडीपी सांसद के श्रीनिवास ने ट्विटर पर लिखा है कि चंद्रबाबू यदि आप पार्टी में मेरे जैसे लोगों को नहीं चाहते हैं, तो आप मुझे बता सकते हैं। मैं संसद सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दूंगा और पार्टी की सदस्यता से भी।
 

 

https://twitter.com/kesineni_nani/status/1150568346363953152?ref_src=twsrc%5Etfw
उन्‍होंने अभी इस बात के संकेत नहीं दिए हैं कि टीडीपी छोड़ने के बाद वो किस पार्टी से जुड़ने जा रहे हैं।

Nitin-Kesineni
नितिन गडकरी से मिलने से सुर्खियों में हैं श्रीनिवास
वर्तमान में टीडीपी के 3 सांसद लोकसभा में हैं जबकि राज्यसभा के 6 सदस्यों में 4 ने भाजपा ज्वॉइन कर ली है।

अभी हाल में केसिनेनी श्रीनिवास ( TDP MP Kesineni Srinivas) और भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की एक साथ तस्वीरें मीडिया में छाई थीं।
कर्नाटक: दिलचस्‍प मोड़ पर पहुंच गया है कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन और भाजपा के बीच सियासी जंग

 

जून में 4 राज्‍यसभा सांसदों ने भी छोड़ दिया था साथ

पिछले महीने टीडीपी के चार राज्यसभा सांसद भाजपा में शामिल हो गए थे।
टीडीपी सांसद वाईएस चौधरी, सीएम रमेश, टीजी वेंकटेश और जी मोहनराव ने राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू से मुलाकात की और टीडीपी से अपने इस्तीफे सौंपे थे।

वेंकैया नायडू को संबोधित अपने पत्र में इन सांसदों ने कहा कि वे नरेंद्र मोदी के शानदार नेतृत्व से उत्साहित होकर अपने समूह का विलय भाजपा में कर रहे है।
कर्नाटक: बीएस येदियुरप्‍पा ने सीएम कुमारस्‍वामी से मांगा इस्‍तीफा, संख्‍या बल सरकार के

Hindi News / Political / आंध्र प्रदेश: TDP सांसद केसिनेनी श्रीनिवास ने दी पार्टी छोड़ने की धमकी

लेटेस्ट राजनीति न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.