शाह पर चंद्रबाबू का पलटवार
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने अमित शाह के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि अमित शाह को उनके लिए दरवाजे खोलने के लिए कौन कह रहा है? वे इस तरह के बयान क्यों दे रहे हैं? मैं शाह के इस बयान की पूरी तरह से निंदा करता हूं। बता दें कि चंद्रबाबू नायडू आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर एनडीए से नाता तोड़ लिया था।
शाह ने चंद्रबाबू नायडू पर लगाए कई आरोप
आपको बता दें कि सोमवार को अमित शाह ने विजियानगरम में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम चंद्रबाबू नायडू पर कई आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि जब चंद्रबाबू नायडू को यह महसूस हुआ कि राज्य की जनता उनसे नाराज है, क्योंकि सभी को पता चल चुका है कि वे अपने बेटे को अगले मुख्यमंत्री के तौर पर प्रॉजेक्ट करना चाहते हैं। इसलिए अब फिर से जनता की सहानुभूति पाने के लिए वे भाजपा पर तथ्यहीन और अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि उन्होंने हमलोगों से दूरी बना ली।
आंध्र प्रदेश के विकास के लिए मोदी सरकार ने किए 10 गुणा काम
आपको बता दें कि अमित शाह ने आंध्र प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश के विकास के लिए एनडीए सरकार ने कांग्रेस की 55 वर्ष की सरकार की तुलना में 10 गुणा ज्यादा विकास किया है। मोदी सरकार ने यह काम पांच वर्ष के अंदर में किया है। आंध्र पुनर्गठन अधिनियम में कही गई 14 बिन्दुओं को दस वर्ष में पूर्ण कर लिया गया है। 14 बिन्दुओं में से 10 मोदी सरकार के पांच वर्ष के कार्यकाल में किया गया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने आंध्र प्रदेश के विकास के लिए कई कदम उठाए हैं जिसमें AIIMS, IIT और IIM जैसे प्रोजेक्ट पर काम करना शामिल है। अमित शाह ने कहा कि चंद्रबाबू नायडू ने टीडीपी के अंदर के भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए एनडीए से अलग हुए थे। लेकिन अब चंद्रबाबू खुद अपने बेटे को सीएम के तौर पर प्रमोट कर रहे हैं जिसको लेकर आंध्र प्रदेश की जनता गुस्से में है। बता दें कि अमित शाह ने अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत 6 करोड़ महिलाओं को गैस सिलिंडर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद चंद्रबाबू नायडू ने उज्जवला योजना को सपोर्ट नहीं किया।