आपको बता दें कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गुजरात गांधीनगर सीट लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। गुजरात की यह सीट कई मायनों में काफी प्रतिष्ठित मानी जाती है। इसकी एक वजह यह भी है कि यहां से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी और पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के अलावा अभिनेता राजेश खन्ना व पूर्व सीएम शंकर सिंह वाघेला समेत कई दिग्गज चुनाव लड़ चुके हैं। इस बार भाजपा संसदीय बोर्ड ने लालकृष्ण आडवाणी का टिकट काटकर अमित शाह को इस सीट से उम्मीदवार बनाया है। यहां खास बात यह भी है कि यह अमित शाह का पहला लोकसभा चुनाव होगा।