शाही इमाम ने उठाए सवाल वहीं शनिवार को केंद्रीय खेल मंत्री विजय गोयल जमा मस्जिद के शाही इमाम से मुलाकात कर मोदी सरकार के चार साल की उपलब्धियां का रिपोर्ट कार्ड सौंपा। हालांकि इस दौरान शाही इमाम मौलाना सयैद अहमद बुखारी ने भाजपा की नीति पर सवाल उठाए। शाही इमाम बुखारी ने मॉब लिंचिंग का जिक्र करते हुए पार्टी के रिकॉर्ड पर सवाल खड़े किए। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले कुछ साल से भीड़ पर हमले हो रहे हैं। खासकर मुसलामनों को निशाना बनाया जा रहा है। लगातार मारे जा रहे हैं । इसे रोकने के लिए क्या उपाय अपनाए जा रहे हैं। अगर इसपर कुछ करते हैं तो स्वागत है।
नकवी ने गिनाई उपलब्धियां इधर केद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में काम करने वाले मुस्लिम समाज के कुछ लोगों से मुलाकात की । नकवी ने इंडिया इस्लामिक कल्चरल सेंटर’ के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी और मुस्लिम समाज के लोगों से मिलने के बाद कहा कि सामाजिक सौहार्द और सहिष्णुता भारत के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में अमन, शांति और इंसानियत की आवाज बन चुके हैं।
सलीम खान से मिले गडकरी शुक्रवार को इस अभियान के तहत केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के पिता सलीम खान से मुलाकात की। इस दौरान गडकरी ने सलीम खान से मोदी सरकार के पिछली चार सालों की उपब्लियां शेयर की। इस मौके पर सलमान खान भी अपने पिता के साथ मौजूद रहे।
संपर्क फॉर समर्थन अभियान बता दें की मोदी सरकार के चार साल पूरे होने को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने ‘संपर्क फॉर समर्थन’ अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत भाजपा के सांसद व विधायक समेत वरिष्ठ नेता नामचीन शख्सियतों से मिलकर उनको मोदी सरकार की चार साल की उपलब्ध्यिों की जानकारी दे रहे हैं। ‘संपर्क फॉर समर्थन’ के तहत भाजपा अध्यक्ष ने देश की 50 बड़ी हस्तियों से मिलने का लक्ष्य रखा है। इसी अभियान के अंतर्गत भाजपा अध्यक्ष ने अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री माधुरी दीक्षित और उनके पति से भेंट की थी