केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में रैली को संबोधित करेंगे। वे एयर पोर्ट पर पहुंच चुके हैं, जहां उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा। ताजा अपडेट के लिए patrika.com से जुड़े रहें…
•Mar 01, 2020 / 03:08 pm•
Navyavesh Navrahi
सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। सीएए से किसी भी अल्पसंख्यक की नागरिकता पर असर नहीं पड़ेगा। अल्पसंख्यकों को नागरिकता जाने का डर दिखाया जा रहा है। हम शरणार्थियों को नागरिकता देंगे, कोई रोक नहीं सकता। हमने शरणार्थियों को नागरिगता देने का कानून बनाया। पहले शरणार्थियों को नागरिकता नहीं दी जाती थी।
अमित शाह ने बंगाल की महान भूमि को नमन किया। उन्होंने कहा- पीएम ने लाखों शरणार्थियों को नागरिकता का तोहफा दिया है। विधानसभा चुनाव में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। बंगाल की जनता ममता बनर्जी को जान चुकी है। जमीन से जुड़ा नेता ही बंगाल का अगला सीएम होगा। वह सीएए, एनआरसी और एनपीए के समर्थन में रैली को संबोधित कर रहे हैं।
कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह ने NSG की 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- मोदी सरकार सुरक्षा बलों का ध्यान रखती है। देश की सुरक्षा में लगे जवानों को हर सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है।
कोलकाता में गृहमंत्री अमित शाह ने NSG की 29 विशेष समग्र समूह परिसर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- मोदी सरकार सुरक्षा बलों का ध्यान रखती है। देश की सुरक्षा में लगे जवानों को हर सुविधा देना हमारी प्राथमिकता है। मोदी सरकार की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है।
गृहमंत्री आज कोलकाता में हैं। एयरपोर्ट पर वामदलों ने उनका विरोध किया।
Hindi News / Political / काेलकाता: अमित शाह बोले- अल्पसंख्यकों को नागरिकता जाने का डर दिखाया जा रहा