scriptकश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को अमित शाह ने दिया बड़ा भरोसा, कहा- ‘आपका पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’ | Amit Shah gave great confidence to Kashmiri delegation, said- 'Your rehabilitation is the top priority of the government' | Patrika News
राजनीति

कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को अमित शाह ने दिया बड़ा भरोसा, कहा- ‘आपका पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’

कश्मीरी पंडितों के लिए गठित हो सलाहकार परिषद
नरसंहार की जांच के लिए स्वतंत्र आयोग गठित करे सरकार
धारा 370 और 35ए हटाने के लिए शाह से जताया आभार

Feb 19, 2020 / 02:25 pm

Dhirendra

shahhh.jpeg

गृह मंत्री अमित शाह ने कश्मीर पंडितों से कहा अलग-अलग चरणों में होगी घर वापसी।

नई दिल्ली। भरतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से कश्मीरी पंडितों का एक प्रतिनिधिमंडल मिला। मुलाकात के दौरान अमित शाह ने कश्मीरी पंडितों से कहा कि आप लोगों का पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। शाह ने कश्मीरी पंडितों को घाटी में पर्याप्त सुरक्षा के बीच चरणबद्ध पुनर्वास का आश्वासन दिया।
बता दें कि कश्मीरी पंडितों को 1989 के अंत और 1990 की शुरुआत में इस्लामी आतंकवादियों द्वारा अपना घर छोड़कर भागने पर मजबूर कर दिया गया था।

SIT पहुंची जामिया यूनिवर्सिटी, स्टाफ और छात्रों से की पूछताछ
गृह मंत्री शाह मिलने वाले प्रतिनिधिमंडल में ग्लोबल कश्मीरी पंडित डायस्पोरा ( जीकेपीडी ) के अंतर्राष्ट्रीय समन्वयक सुरिंदर कौल शामिल थे। इसके अलावा जीकेपीडी इंडिया समन्वयक उत्पल कौल, जीकेपीडी यूएसए से अनिल काचरू, अखिल भारतीय कश्मीरी समाज ( एआईकेएस ) के अध्यक्ष ताज टीकू, जम्मू-कश्मीर विचार मंच ( जेकेवीएम ) के अध्यक्ष दिलीप मट्टू और एजेकेवीएम के सदस्य संजय गंझू व परीक्षित कौल शामिल रहे।
जेकेपीडी इंडिया के समन्वयक उत्पल कौल ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने संबंधित जिलों में सभी कश्मीरी पंडितों को फिर से बसाने का वादा किया है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि पुनर्वास प्रक्रिया पूरे सुरक्षा इंतजाम के साथ विभिन्न चरणों में पूरी की जाएगी।
वाराणसी में रिक्शाचालक मंगल केवट से मिले पीएम मोदी, पूछा- आपका क्या हाल है?

कौल ने कहा कि गृहमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन भी दिया कि सरकारी नौकरियों के लिए कश्मीरी पंडितों की आयु सीमा 50 साल तक बढ़ाई जाएगी और सरकार घाटी में उनकी अतिक्रमित संपत्तियों को वापस दिलाने में मदद करेगी। कौल ने शाह के हवाले से कहा कि घाटी के सभी मंदिरों का भी जीर्णोद्धार किया जाएगा।
प्रतिनिधिमंडल ने अनुच्छेद-370 और 35ए को निरस्त करने के लिए केंद्र सरकार को धन्यवाद देने के तौर पर उन्हें एक स्मरण लेख भी सौंपा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कश्मीर घाटी में विस्थापित कश्मीरी पंडितों के पुनर्वास के अपने वादे पर लगातार बने रहने के लिए भी मंत्री से धन्यवाद व्यक्त किया।
जानिए कौन हैं शाहीन बाग पर मध्यस्थता करने वाले संजय हेगड़े, साधना रामचंद्रन और वजाहत

प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि अनुच्छेद 370 और 35ए के घातक प्रभाव ने कश्मीरी समाज, संस्कृति, सभ्यता, आर्थिक प्रगति और शांतिपूर्ण जीवन जीने की क्षमता को नष्ट कर दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने गृह मंत्रालय के तत्वावधान में कश्मीरी पंडितों के हित में काम करने के एक सलाहकार परिषद के गठन की मांग की। कश्मीरी पंडितों ने घाटी में उनके नरसंहार और जातीय सफाई के कारणों की जांच के लिए एक आयोग का गठन करने की मांग की।

Hindi News / Political / कश्मीरी प्रतिनिधिमंडल को अमित शाह ने दिया बड़ा भरोसा, कहा- ‘आपका पुनर्वास सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता’

ट्रेंडिंग वीडियो