तेलंगाना: ममता, नीतीश और कुमारस्वामी ने दी केसीआर को बधाई, तीन राज्यों में कांग्रेस आगे
टीआरएस ने सभी चुनाव-पूर्व सर्वेक्षण और एक्जिट पोल के अनुमानों से भी कहीं आगे जाकर अपना परचम लहराया है। ताजा जानकारी के अनुसार यहां 62 सीटों पर जीत हासिल की है। जबकि वह 25 पर आगे चल रही है। कांग्रेस 14 जीत सीट जीत चुकी है और पांच पर आगे है। भाजपा ने यहां केवल एक सीट पर कब्जा जमाया है। पिछली बार उसके पांच विधायक थे। इस शानदार जीत से गदगद टीआरएस कार्यकर्ता पूरे राज्य में खुशियां मना रहे हैं। राज्य में जल्द चुनाव कराने का जुआ खेलने वाले राव को इस निर्णय से जबरदस्त फायदा हासिल हुआ। ऐसा माना जा रहा था कि कांग्रेस नीत पीपुल्स फ्रंट टीआरएस को जोरदार टक्कर देगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
सोनिया ने तीन राज्यों में कांग्रेस की बढ़त का राहुल को दिया श्रेय, अंतिम परिणाम का इंतजार
आपको बता दें कि इस बार तेलंगाना में 119 सीटों पर 1821 उम्मीदवार अपनी चुनाव लड़ रहे थे। यहां केसीआर ने समय से पहले विधानसभा भंग की थी। केसीआर का यह तीर बिल्कुल सही निशाने पर जाकर लगा और वह भाजपा और कांग्रेस को पीछे छोड़ने में सफल रहे।