scriptराम माधव के बयान पर अमित शाह का पलटवार, भाजपा बहुमत से कहीं ज्यादा का आंकड़ा करेगी पार | amit shah claim bjp will breach 282 mark by large margin statement against ram madhav | Patrika News
राजनीति

राम माधव के बयान पर अमित शाह का पलटवार, भाजपा बहुमत से कहीं ज्यादा का आंकड़ा करेगी पार

राम माधव के बयान से भाजपा में मचा हड़कंप
पलटवार के लिए अमित शाह ने संभाला मोर्चा
बोले- 282 से ज्यादा सीटों पर होगी भाजपा की जीत

May 07, 2019 / 01:24 pm

धीरज शर्मा

amit shah

राम माधव के बयान पर अमित शाह का पलटवार, भाजपा बहुमत से कहीं ज्यादा का आंकड़ा करेगी पार

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है या यूं कहें अपने अंतिम पड़ाव की तरफ बढ़ रहा वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की धड़कनें भी बढ़ रही हैं। खास तौर पर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए ये चुनाव प्रतिष्ठा का चुनाव बन गया है। हालांकि पांचवे चरण के मतदान के आते-आते पार्टी के ही वरिष्ठ नेता मानने लगे हैं कि इस बार बहुतमत के आंकड़े को छू नहीं पाएगी मोदी सरकार। पार्टी महासचिव राम माधव के इस बयान ने भाजपा के खेमे में हड़कंप मचा दिया। राम माधव का ये बयान सीधे तौर पर पार्टी के आगामी चरणों के मतदान पर असर डाल सकता है। यही वजह कि पार्टी अध्यक्ष अमित शाह खुद मैदान में कूदे और उन्होंने राम माधव के बयान के उल्ट इस बार पार्टी को पूर्ण बहुतम के साथ नहीं बल्कि और ज्यादा के आंकड़े पर पहुंचने का दावा किया।

अमित शाह ने 7 मई यानी मंगलवार की सुबह एक ट्वीट किया इस ट्वीट के जरिये उन्होंने अपने एक साक्षात्कार का हवाला तो दिया ही साथ ही ये भी दावा किया इस बार उनकी पार्टी बहुतमत से ज्यादा का आंकड़ा छूने जा रही है। जाहिर पार्टी को जीतना है तो बयानों पर खास तौर पर फोकस करना होगा, क्योंकि छोटी सी चूक बड़ा नुकसान कर सकती है।
स्मृति ईरानी को चुनाव आयोग से बड़ा झटका, राहुल गांधी पर बूथ कैप्चरिंग की शिकायत खारिज

https://twitter.com/htTweets?ref_src=twsrc%5Etfw
ये बोले थे राम माधव
एक साक्षात्कार में भाजपा महासचिव राम माधव ने कहा कि अगर हम अपने दम पर 271 सीट हासिल कर लेते हैं तो ये अच्छा होगा। यहां आपको बता दें कि केंद्र में सत्ता हासिल करने के लिए 272 सीटों की जरूर पड़ती है। राम माधव ने इस दौरान ये भी कहा कि पार्टी को सबसे ज्यादा उत्तर भारत की उन सीटों पर होने जा रहा है जहां 2014 में उन्हें रिकॉर्ड तोड़ जीत मिली थी।

माधव के इसी बयान ने भाजपा की नींद उड़ा दी। पार्टी के वरिष्ठ नेता और आरएसएस में मजबूत पकड़ रखने वाले राम के बयान के मायने पार्टी को दिखने लगे। यही वजह थी कि खुद अमित शाह ने इस बयान को उलट एक बार फिर पार्टी को बहुमत के आंकड़े तक नहीं बल्कि 282 के आंकड़े से भी आगे जाने का दावा कर डाला। इस ट्वीट के बाद शाह ने लोगों को अक्षय तृतीया समेत अन्य त्योहारों के लिए बधाई भी दी।

Hindi News / Political / राम माधव के बयान पर अमित शाह का पलटवार, भाजपा बहुमत से कहीं ज्यादा का आंकड़ा करेगी पार

ट्रेंडिंग वीडियो