लोकसभा चुनाव में बढ़ी कैप्टन-सिद्धू में दरार
नवजोत सिद्धू और अमरिंदर सिंह के बीच मतभेद तो पंजाब में सरकार गठन के बाद से ही दिखने लगा था, लेकिन लोकसभा चुनाव के वक्त यह विवाद और भी बढ़ गया। कांग्रेस को पंजाब में 8 सीटों पर जीत मिली लेकिन सीएम अमरिंदर ने कहा कि सिद्धू के बेतुके बयानों का खामियाजा पार्टी को मिला और सीटें घट गईं।
SHOCKING VIDEO: घाटी में ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज मांग रहे थे ‘आजादी’
कैप्टन की बैठक का सिद्धू ने किया बायकॉट
लोकसभा चुनावों के बाद अमरिंदर कैबिनेट की बुधवार को पहली बैठक थी लेकिन सिद्धू इससे किनारा कर गए। यह हफ्ते भर में दूसरी बार था जब सिद्धू ने महत्वपूर्ण बैठक का खुलकर बहिष्कार किया है। इस दौरान सिद्धू शहर में मौजूद थे।
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा के बाद: चुनाव आयोग
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिद्धू ने मचाई खलबली
कैबिनेट की बैठक छोड़ सिद्धू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खलबली मचा दी। उन्होंने कहा कि मेरी जिम्मेदारी किसी व्यक्ति विशेष के लिए नहीं है। बल्कि मैं सिर्फ पंजाब की जनता के लिए जिम्मेदार हूं। चुनाव में पार्टी केप्रदर्शन की सबकी समान जिम्मेदारी होनी चाहिए। सिद्धू ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि बिना प्रमाण के मुझे चुनाव में बुरी हार के लिए दोषी ठहरा दिया गया। जो पूरी तरह गलत है। मैं खुद को साबित करने वाला और प्रदर्शन करके दिखाने वाला व्यक्ति हूं।