scriptM G Ramchandran की 34वीं पुण्य तिथि AIADMK और AMMK ने दी श्रद्धांजलि | AIADMK AMMK Pay Tribute to MG Ramchandran on his 34th Death Anniversary | Patrika News
राजनीति

M G Ramchandran की 34वीं पुण्य तिथि AIADMK और AMMK ने दी श्रद्धांजलि

दक्षिण की राजनीति में दिग्गजों में शुमार M G Ramchandran की 34वीं पुण्यतिथि पर उन्हें राजनीतिक दलों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी। एमजीआर का कद इतना बड़ा था कि उनके विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। यही वजह रही कि विरोधी दलों के नेताओं ने भी उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि दी

Dec 25, 2021 / 04:41 pm

धीरज शर्मा

AIADMK AMMK Pay Tribute to MG Ramchandran on his 34th Death Anniversary
नई दिल्ली। दक्षिण की राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले दिग्गज नेताओं में शुमार एमजी रामचंद्रन ( M G Ramchandran ) की 34 वीं पुण्यतिथि ( Death Anniversary ) पर तमाम राजनीतिक दलों ने उन्हें याद किया। ये एमजीआर का कद ही था कि विरोधी भी उनका सम्मान करते थे। एमजीआर ने ना सिर्फ राजनीति में बल्कि लोगों को दिलों में अपनी खास जगह बनाई थी। उनकी पुण्यतिथि पर विपक्षी अन्नाद्रमुक और टीटीवी दिनाकरन की अम्मा मक्कल मुनेत्र कड़गम ( AMMK ) ने तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और मैटिनी मूर्ति एम.जी. रामचंद्रन ( MG Ramchandran ) श्रद्धांजलि अर्पित की।
दोनों नेताओं ने दिवंगत मुख्यमंत्री को उनके आवास पर पुष्पांजलि भी अर्पित की। इस दौरान इन दोनों ही राजनीतिज्ञों ने पार्टी कार्यकर्ताओं से पार्टी के लिए एकजुट होकर काम करने और स्टालिन के नेतृत्व वाली द्रमुक सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ काम करने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें

Harak Singh Rawat Resignation: उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने दिया इस्तीफा, अनदेखी को लेकर नाराज

पुण्यतिथि पर भी राजनीति

विपक्षी नेता भले ही एमजीआर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे, लेकिन इस दौरान भी उन पर राजनीति हावी रही। पूर्व मुख्यमंत्री, ओ पनीरसेल्वम ने एक बयान में सब्जियों और किराने के सामान समेत आवश्यक वस्तुओं की बढ़ती कीमतों के लिए डीएमके सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने इसे स्टालिन सरकार की बड़ी विफलता बताया।

उन्होंने कहा कि सब्जियों की बढ़ती कीमतों से किसानों को फायदा नहीं हो रहा है, बल्कि बिचौलिए कीमतों में बढ़ोतरी का फायदा उठा रहे हैं।
यह भी पढ़ेँः Punjab Assembly Election 2022: AAP ने जारी की उम्मीदवारी की तीसरी लिस्ट, 18 सीटों पर उतारे प्रत्याशी

कार्यकर्ताओं से एकजुट होने की अपील


पन्नीरसेल्वम ने अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं से एक दो महीने में होने वाले शहरी स्थानीय निकाय चुनावों के लिए एकजुट होने का भी अपील की है। उन्होंने यह भी कहा कि एक पार्टी के रूप में अन्नाद्रमुक के पास राज्य के लोगों के लिए लड़ने और द्रमुक सरकार की ओर से की जा रही प्रमुख खामियों को उजागर करने के लिए सभी संसाधन हैं।

Hindi News / Political / M G Ramchandran की 34वीं पुण्य तिथि AIADMK और AMMK ने दी श्रद्धांजलि

ट्रेंडिंग वीडियो