अहमद पटेल यही नहीं रुके उन्होंने लिखा भाजपा की समर्थन वाली वीपी सिंह की सरकार ने अपने शासनकाल में राजीव गांधी को अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी थी। आपको बता दें कि पीएम मोदी ने हाल में अपने बयान में कहा था कि पूर्व पीएम राजीव गांधी राजनीति में आए तो थे क्लीन इमेज के साथ लेकिन उनका गए भ्रष्ट इमेज के साथ। पीएम मोदी को इसी बयान के चलते देशभर से कड़ी आलोचना का शिकार होना पड़ रहा है।
अमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ” शहीद पीएम को गाली देना कायरता की निशानी है। उनकी हत्या के लिए कौन जिम्मेदार है? भाजपा के समर्थन वाली वीपी सिंह सरकार ने उन्हें उस वक्त अतिरिक्त सुरक्षा नहीं दी। राजीव जी ने सिर्फ नफरत के कारण अपनी जान गवांई।” पटेल ने ये भी कहा कि, ” अब हमारे बीच वह बेबुनियाद आरोपों और अपशब्दों का जवाब देने के लिए नहीं हैं।”
आपको बता दें कि पीएम मोदी के बयान के बाद जेएनयू से भी कई छात्रों ने विरोध जताया और इसे शहीद का अपमान बताया। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा सैम पित्रोदा समेत कई दिग्गज नेताओं ने पीएम मोदी के इस बयान की कड़ी निदा की। यही नहीं विपक्षी दलों में आप नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, समेत कई नेताओं को मोदी के बयान की आलोचना की।