scriptअसम में AGP ने BJP को दिया बड़ा झटका, NRC के मुद्दे पर गठबंधन तोड़ा | AGP ends alliance with BJP in Assam over Citizenship Bill | Patrika News
राजनीति

असम में AGP ने BJP को दिया बड़ा झटका, NRC के मुद्दे पर गठबंधन तोड़ा

एजीपी के गठबंधन तोड़ने से असम में गठबंधन वाली भाजपा सरकार को कोई खतरा नहीं है।

Jan 08, 2019 / 12:09 pm

Dhirendra

atul bora

असम में AGP ने BJP को दिया बड़ा झटका, NRC के मुद्दे पर गठबंधन तोड़ा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा नागरिकता संशोधन विधेयक (एनआरसी) 2016 को आगे बढ़ाने पर असम गण परिषद (एजीपी) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से अपना गठबंधन तोड़ लिया है। इससे पहले एजीपी ने भाजपा को इस मुद्दे पर जोर नहीं देने की चेतावनी दी थी। दरअसल, एजीपी एनआरसी विधेयक में गैर मुस्लिम बांग्‍लादेशी, पाकिस्‍तानी, अफगानिस्‍तानी नागरिकों को भारतीय नागरिकता देने का विरोध करती है। भाजपा सरकार ने जो एनआरसी विधेयक तैयार किया है उसमें ये बातें शामिल हैं। बता दें कि लोकसभा में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) द्वारा अपनी संस्तुति पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्रिमंडल ने नागरिकता (संशोधन) विधेयक 2016 पर अपनी मुहर लगा दी थी।

भाजपा ने ऐसा करने के लिए मजबूर किया
असम गण परिषद (एजीपी) के अध्यक्ष अतुल बोरा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनकी अगुवाई में एजीपी का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिला था। मुलाकात के दौरान एनआरसी विधेयक में इस चीज को शामिल नहीं करने पर जोर दिया था। साथ ही इस बात से भी अवगता करा दिया था कि इस पहलू को विधेयक में शामिल करने की स्थिति में एजीपी गठबंधन तोड़ सकता है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमने भाजपा नेतृत्व को विधेयक के नकारात्मक प्रभाव और असम की जनता का रुख समझाने की पूरी कोशिश की लेकिन भाजपा ने विधेयक को आगे बढ़ाने का फैसला कर हमें गठबंधन तोड़ने के लिए मजबूर कर दिया।
एनआरसी पर लंबी जंग लड़ी
एजीपी के अध्‍यक्ष अतुल बोरा ने कहा कि नागरिकता विधेयक पर हमने लंबी जंग लड़ी है। हमने सड़कों पर प्रदर्शन किया और हम विभिन्न राजनीतिक दलों और जेपीसी के सदस्यों से मिले। हमने इस विधेयक को सरकार का हिस्सा बनने से रोकने के लिए पूरी कोशिश की। लेकिन भाजपा ने अब इसके पक्ष में आगे बढ़ने का निश्चय कर लिया है तो हमारे पास गठबंधन से बाहर जाने के अतिरिक्त और कोई विकल्प नहीं है। उन्‍होंने कहा कि 2016 के विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ गठबंधन समय की मांग थी।
बहुमत में है भाजपा सरकार
आपको बता दें कि 126 सदस्यों वाली असम विधानसभा में भाजपा के 61 सदस्य हैं। उसे एक निर्दलीय विधायक का समर्थन प्राप्त है जबकि इसके सहयोगी बीपीएफ के 13 सदस्य हैं। एजीपी के 14 विधायक हैं। कांग्रेस के 24 तथा एआईयूडीएफ के 13 सदस्य हैं।

Hindi News / Political / असम में AGP ने BJP को दिया बड़ा झटका, NRC के मुद्दे पर गठबंधन तोड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो