राजनीति

विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित करना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

विंग कमांडर अभिनंदन को सम्मानित करने की मांग
Abhinandan Varthaman को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित करने की भी मांग
सदन में कांग्रेस के Adhir Ranjan Chowdhury का बयान

Jun 24, 2019 / 07:48 pm

Chandra Prakash

विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित करना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

नई दिल्ली। लोकसभा में एकबार फिर Wing Commander Abhinandan Varthaman की चर्चा हुई है। सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में घुसकर उसी का विमान गिराने वाले अभिनंदन वर्धमान को पुरस्कार देना चाहिए। adhir ranjan chowdhury ने एक अनोखी मांग रखते हुए कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित की जाए।

PM मोदी पर विवादित बयान के लिए अधीर ने मांगी माफी, संसद के रिकॉर्ड से भी हटाया गया

‘युवाओं के प्रेरणा हैं अभिनंदन वर्धमान’

कांग्रेस नेता ने कहा कि पुलवामा हमले के बदले भारतीय वायुसेना ने बालाकोट ( Balakot Air strike ) में जो एयर स्ट्राइक किया, कांग्रेस पार्टी उसका समर्थन करती है। अधीर रंजन ने कहा कि अभिनंदन वर्धमान की मूंछों को राष्ट्रीय मूंछ घोषित कर देनी चाहिए। ताकि हमारे नौजवान इससे प्रेरित हों। कांग्रेस नेता की इस मांग पर सदन में जमकर तालियां बजीं हैं।

शोपियां एनकाउंटर पर जम्मू कश्मीर पुलिस का खुलासा, IS से प्रेरित थे मारे गए चारों आतंकी

‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित करने भी उठी थी मांग

इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी ने भी अभिनंदन वर्धमान को ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित करने की मांग की थी। आठ मार्च को पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खत लिखकर कहा था कि अभिनंदन लड़ाकू विमान मिग 21 बिसोन को उड़ाकर पाकिस्तान ले गए थे। अभिनंदन ने अद्भुत धर्य और आत्मविश्वास दिखाते हुए विपरीत परिस्थितियों का सामना कर समूचे देश का दिल जीत लिया। इस अनोखे पराक्रम और साहस के लिए सर्वोच्च सैन्य सम्मान ‘परमवीर चक्र’ से सम्मानित किया जाए।

Hindi News / Political / विंग कमांडर अभिनंदन की मूंछ को ‘राष्ट्रीय मूंछ’ घोषित करना चाहिए: अधीर रंजन चौधरी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.