लोकसभा में कांग्रेस नेता ने PM मोदी से पूछा- सोनिया और राहुल गांधी को अब तक जेल क्यों नहीं भेजा
पीएम से व्यक्तिगत रूप से माफी मांगता हूं: चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मेरी मंशा पीएम मोदी को चोट पहुंचाने की नहीं थी। फिर भी अगर मेरे शब्द से प्रधानमंत्री को ठेस पहुंची है तो मैं व्यक्तिगत रूप से उनसे माफी मांगता हूं। मैं खुले आसमान के नीचे माफी मांगता हूं। मैंंने पीएम को ठेस पहुंचाने के लिए ऐसा नहीं बोला था। चौधरी ने कहा कि मेरी हिन्दी अच्छी नहीं है, **** कहने का मेरा मतलब वाटर चैनल से था।
राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, योग दिवस पर किया था विवादित ट्वीट
संसद के रिकॉर्ड से हटा अधीर रंजन चौधरी का बयान
कांग्रेस नेता के बयान पर सत्तापक्ष के सदस्यों ने कड़ा ऐतराज जताया। इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि रिकार्ड देखने के बाद जो असंसदीय शब्द होगा उसे हटा लिया जाएगा। बाद में लोकसभा सचिवालय के प्रेस विभाग ने बयान जारी कर बताया कि लोकसभा अध्यक्ष के निर्देश के बाद इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा लिया गया है।
विवेकानंद से नहीं की जा सकती पीएम की तुलना: अधीर रंजन
बता दें कि सदन में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी एक बयान पर खूब हंगामा भी हुआ। चौधरी ने मोदी की तुलना स्वामी विवेकानंद से करने पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सिर्फ आपके ही नहीं हम सबके भी हैं। लेकिन स्वामी विवेकानंद से प्रधानमंत्री की तुलना गलत है। सिर्फ नाम नरेंद्र होने से समानता नहीं की जा सकती। इसके बाद चौधरी ने आपत्तिजनक शब्दों का भी प्रयोग किया। कांग्रेस नेता के इतना कहते ही सदन में सत्ता पक्ष के सदस्य अपनी जगह पर खड़े होकर विरोध करने लगे।