उन्होंने कहा कि अगर मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस कुछ नहीं कर रही है, तो हम बतख बनकर नहीं बैठे रह सकते। कांग्रेस को कुर्सी से उठकर सड़कों पर उतरना होगा। यह काम घरों में बैठकर आराम से नहीं किया जा सकता है। हम ऐसी पार्टी नहीं हैं जो केवल सोशल मीडिया पर मौजूद है
जब टीएमसी गोवा में इकाई शुरू करेगी, तो हम निश्चित रूप से चीजों में तेजी लाएंगे क्योंकि तीन से साढ़े तीन महीने (चुनावों में) बाकी हैं। पार्टी अपना पूरा वजन गोवा इकाई के पीछे लगाने जा रही है और हम यह सुनिश्चित करेंगे कि आने वाले दिनों में गोवा के लोग एक नई सुबह देखें।