प्यार में खाए थे जीने-मरने की कसमें, जब नहीं बनी बात तो दोनों ने किया ये काम, इस हालत में मिली डेडबॉडी
1 लाख मतदाता होंगे शामिल विधान सभा चुनाव के पूर्व छग में राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी 2 जुलाई को दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख की अगुवाई में मेगा रैली का आयोजन कर रही है। इस रैली में एक लाख मतदाताओं को शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है। (cg kawardha news) रैली में कवर्धा जिले से भी अधिकाधिक सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए ही पंजाब के पूर्व विधायक व छत्तीसगढ़ सह प्रभारी गैरी बंडिंग कवर्धा पहुंचे।हड़ताल में थे कर्मचारी, शासन से आया आदेश, कलेक्टर ने 29 राशन दुकान के कर्मचारियों को किया ससपेंड
मीडिया चर्चा में गौरी ने कही ये बातें मीडिया से चर्चा के दौरान गैरी ने बताया कि आम आदमी पार्टी विधानसभा चुनाव में जनता के बीच जाएगी और दिल्ली व पंजाब मॉडल पर चुनाव लड़ेगी। (cg news in hindi) यदि आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो जनता को उसके अधिकार के अनुरूप सभी बुनियादी सुविधाएं मुफ्त दी जाएगी। आम आदमी के नेता गैरी ने कहा कि छग में जनता की मांग और आवश्यकता के अनुरूप पार्टी अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। (chhattisgarh news) जनता जिसे चाहेगी उसे ही पार्टी अपना प्रत्याशी बनाएगी। इस दौरान इनके साथ पार्टी के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।