अब आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने भड़काऊ भाषणबाजी ( Hate Speech ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर निशाना साधा है।
संजय सिंह ने पूछा कि ‘भड़काऊ बयान’ देने वाले नेताओं की शिकायत में भाजपा नेताओं का नाम भी शामिल किया गया है या नहीं?
आप नेता ने पूछा कि ‘क्या इन एफआईआर में भड़काऊ बयानों के माध्यम से दिल्ली को आग में झोंकने वाले नेताओं के नाम हैं?
यही नहीं उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब यह पूछा जाएगा कि भाजपा नेताओं ने किसके दबाव में ऐसे भड़काऊ बयान दिए हैं?’
आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर अब तक 148 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। इसके साथ ही 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है।
दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इन एफआईआर में 25 मामले आम्र्ड एक्टर के तहत दर्ज किए गए हैं।
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल
राजद्रोह के केस की अनुमति पर बोले कन्हैया— धन्यवाद केजरीवाल सरकार, सत्यमेव जयते
रंधावा ने यह भी कहा कि इन मामलों की जांच जारी है और एएसएल दलों को बुलाया गया है। इसके साथ ही क्राइम साइट की फोटोज और वीडियोज की जांच भी की जा रही है।