scriptDelhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं? | AAP Leader sanjay singh targets Delhi Police over BJP Leaders Hate Speech | Patrika News
राजनीति

Delhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?

दिल्ली (Delhi) के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा के बाद राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी शुरू
AAP के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भड़काऊ भाषणबाजी को लेकर BJP पर निशाना साधा

Feb 29, 2020 / 03:25 pm

Mohit sharma

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली ( Delhi ) के उत्तर-पूर्वी इलाके में भड़की हिंसा ( Delhi Violence ) के बाद राजनीतिक दलों के बीच शुरू हुई बयानबाजी और प्रतिक्रियाओं को दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।

अब आम आदमी पार्टी ( AAP ) के नेता और राज्य सभा सांसद संजय सिंह ( Sanjay Singh ) ने भड़काऊ भाषणबाजी ( Hate Speech ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) पर निशाना साधा है।

संजय सिंह ने पूछा कि ‘भड़काऊ बयान’ देने वाले नेताओं की शिकायत में भाजपा नेताओं का नाम भी शामिल किया गया है या नहीं?

Delhi Violence: हिंसाग्रस्त इलाकों में सुरक्षाबलों ने रात भर की पेट्रोलिंग, पुलिस की हिरासत में 630 लोग

https://twitter.com/SanjayAzadSln?ref_src=twsrc%5Etfw

आप नेता ने पूछा कि ‘क्या इन एफआईआर में भड़काऊ बयानों के माध्यम से दिल्ली को आग में झोंकने वाले नेताओं के नाम हैं?

यही नहीं उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि क्या अब यह पूछा जाएगा कि भाजपा नेताओं ने किसके दबाव में ऐसे भड़काऊ बयान दिए हैं?’

आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में भड़की हिंसा को लेकर अब तक 148 एफआईआर दर्ज की गईं हैं। इसके साथ ही 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता मनदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इन एफआईआर में 25 मामले आम्र्ड एक्टर के तहत दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के घर का पानी खराब, BIS टेस्ट में मानक फेल

5.png

राजद्रोह के केस की अनुमति पर बोले कन्हैया— धन्यवाद केजरीवाल सरकार, सत्यमेव जयते

रंधावा ने यह भी कहा कि इन मामलों की जांच जारी है और एएसएल दलों को बुलाया गया है। इसके साथ ही क्राइम साइट की फोटोज और वीडियोज की जांच भी की जा रही है।

 

Hindi News / Political / Delhi Violence: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली पुलिस से पूछा- BJP नेताओं के खिलाफ FIR क्यों नहीं?

ट्रेंडिंग वीडियो