दरअसल हिमाचल प्रदेश में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। पंजाब में जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) का फोकस अब इस पहाड़ी राज्य पर है। पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में हिमाचल का दौरा भी किया था। इसके बाद मनीष सिसोदिया के बयान ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया है।
यह भी पढ़ें – AAP नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, सील की करोड़ों की संपत्ति
मनीष सिसोदिया ने बताया कौन बनेगा सीएम
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आप के नेता मनीष सिसोदियो ने बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा है कि वह जयराम ठाकुर को हटाकर अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना चाहती है।
मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी को उनकी नाकामी याद आ गई है और उन्हें पता चल गया है कि CM जयराम ने जनता लिए कुछ नहीं किया है। यही नहीं उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी चेहरे बदल लेगी लेकिन साढ़े 4 साल जो जनता की उम्मीदों को तोड़ा गया है अब जनता बीजेपी को याद नहीं करने वाली है।
आप नेता ने कहा कि, दिल्ली और पंजाब के बाद अब जहां भी चुनाव हो रहे हैं, लोग चाहते हैं कि वहां आम आदमी पार्टी की सरकार बने। क्योंकि आम आदमी पार्टी जनता के हित के फैसले ले रही है। उन्होंने कहा कि, जनता अब केजरीवाल जी को मौका देना चाहती है। इसका असर उनकी रैलियों में साफतौर पर देखा जा सकता है।
कई नेताओं ने आप छोड़कर बीजेपी कर ली जॉइन
बता दें कि हिमचाल प्रदेश से पहले अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान ने गुजरात में भी तिरंग यात्रा के जरिए पार्टी की शक्ति का प्रदर्शन किया था। हालांकि ये बात और है कि गुजरात से केजरीवाल के लौटते ही कई नेताओं ने आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया।
यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में AAP की तिरंगा यात्रा, केजरीवाल बोले- पंजाब की तरह बदलाव की ओर देख रहा हिमाचल