यह भी पढ़ें – हिमाचल प्रदेश में AAP की तिरंगा यात्रा, केजरीवाल बोले- पंजाब की तरह बदलाव की ओर देख रहा हिमाचल 12 लाख नौकरी दी
अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि, हमने दिल्ली में पांच साल के अंदर 12 लाख बच्चों को नौकरी दी है। मुफ्त और गुणवत्ता आधारित शिक्षा मुहैया करवाई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अप्रत्याशित कदम उठाए। लोगों को मुफ्त दवाइयों के साथ बेहतर इलाज मुहैया करवाया। ये सब आधारभूत सुविधाएं हर नागरिक का हक है, जिसे आम आदमी पार्टी दे रही है।
यह भी पढ़ें – भगवान ने हिमाचल प्रदेश को देने में तो बीजेपी-कांग्रेस ने लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी केजरीवाल ने कहा है कि, भगवान ने हिमाचल प्रदेश को सब कुछ देने में कोई कसर नहीं छोड़ी। जब वो सृष्टि की रचना कर रहा था तो सबसे अच्छी जगह हिमाचल प्रदेश बनाई। भगवान ने अपनी ओर से हिमाचल प्रदेश को देने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लेकिन बीजेपी और कांग्रेस ने भी हिमाचल को लूटने में कोई कमी नहीं छोड़ी। तीस साल कांग्रेस और 17 साल बीजेपी ने राज किया, लेकिन सिर्फ जनता को लूटने का काम किया।
यह भी पढ़ें – ईमानदार सरकार चाहिए तो हमें, दंगा चाहिए तो ‘उनको’ वोट देना: केजरीवाल