अक्सर दोस्त गोवा घूमने का प्लान बनाते हैं, लेकिन अगर आपका किसी वजह से प्लान कैंसिल हुआ तो निराश न हों, हम आपको यूपी के स्पेशल बीच के बारे में जानकारी देंगे, जहां आप कभी भी जा सकते हैं। यह जगह कपल्स के लिए बेहद खास है। ये बीच पीलीभीत में है। वैसे तो ये जिला टाइगर रिजर्व के लिए जाना जाता है। लेकिन ये कपल के लिए भी खास है। यह चूका बीच यूपी की राजधानी लखनऊ से करीब 266 किलोमीटर दूर है।
दरअसल चूका बीच नेपाल से आने वाली शारदा नहर से मिलती है। अगर सुकून के दो पल बिताने का मन है तो चूका बीच जा सकते हैं। शांत वातावरण में पानी की कल-कल की आवाजों को सुना जा सकता है। यहां भले ही आपको रेत देखने को ना मिले लेकिन घने हरे-भरे पेड़-पौधे और ट्री हाउस जरूर देखने को मिल जाएंगे। ये टाइगर रिजर्व से घिरी हुई है। इसके अलावा चूका बीच के आस-पास जंगली जानवर देखने को मिलेंगे।
चूका बीच पर ट्री हाउस में रुकने की भी व्यवस्था है। जिसका किराया 1500 से लेकर 4 हजार रुपये तक है। 17 किलोमीटर लंबे और ढाई किलोमीटर चौड़े चूका बीच में बोटिंग भी कर सकते हैं। इसके अलावा अगर आप चूका बीच घूमने आ रहे हैं और एनिमल लवर हैं तो पीलीभीत टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का भी लुत्फ उठा सकते हैं।
यहां 70 से अधिक बाघ हैं। यहां जाने से पहले आप https://pilibhittigerreserve.in/ पर जाकर ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकते हैं।