scriptतेंदुए के 5 नवजात शावक गन्ने के खेत में मिले, खुशी से झूमे ग्रामीण ले रहे सेल्फी | Pilibhit 5 new born leopard cubs found in field Villagers surprised | Patrika News
पीलीभीत

तेंदुए के 5 नवजात शावक गन्ने के खेत में मिले, खुशी से झूमे ग्रामीण ले रहे सेल्फी

Pilibhit 5 New Born Cubs पीलीभीत में अचानक लोग उस वक्त चौंक गए जब गन्ने के एक खेत में तेंदुए के 5 नवजात शावकों को खेलते हुए देखा गया। तेंदुए के 5 नवजात शावकों को देखकर ग्रामीण खुशी से चीख उठे। कोई सेल्फी ले रहा है तो कोई गोद में लेकर सहला रहा है। शावकों के बारे में जानें और बातें।

पीलीभीतApr 24, 2022 / 03:10 pm

Sanjay Kumar Srivastava

leopard cubs तेंदुए के 5 नवजात शावक गन्ने के खेत में मिले, खुशी से झूमे ग्रामीण ले रहे सेल्फी

leopard cubs तेंदुए के 5 नवजात शावक गन्ने के खेत में मिले, खुशी से झूमे ग्रामीण ले रहे सेल्फी

पीलीभीत में अचानक लोग उस वक्त चौंक गए जब गन्ने के एक खेत में तेंदुए के 5 नवजात शावकों को खेलते हुए देखा गया। तेंदुए के 5 नवजात शावकों को देखकर ग्रामीणों खुशी से चीख उठे। इस वक्त इन नवजात शिशुओं को देखने के लिए दूर दूर से भीड़ जुट रही है। और लोग खुशी का इजहार भी कर रहे हैं। पर नवजात तेंदुए की मां दूर दूर तक नहीं देखी गई। वन अधिकारियों का मानना है कि, लगता है कि, मां ने अपने शावकों को छोड़ दिया है। मामला पीलीभीत जिले में सेरामऊ थाना क्षेत्र के एक गन्ने के खेत में तेंदुए के 5 नवजात शावक मिले हैं। तेंदुए की मां को नहीं देखा गया है और वन अधिकारियों को डर है कि उसने अपने शावकों को छोड़ दिया होगा। अधिकारियों के अनुसार, शावक एक महीने से भी कम उम्र के हैं। मुख्य वन संरक्षक, बरेली क्षेत्र, ललित वर्मा ने कहा कि जिस खेत में शावक पाए गए थे, वह एक पर्यटन स्थल में बदल गया है, जहां ग्रामीण 5 शावकों को देखने के लिए उमड़ पड़े हैं।
सेल्फी लेने की मची है धूम

ललित वर्मा ने कहा, लोग शावकों को उठा कर सेल्फी ले रहे हैं। हमारी प्राथमिकता शावकों को न केवल स्थानीय लोगों से बल्कि आवारा कुत्तों और गीदड़ों से भी बचाना है, जब तक कि उन्हें जंगल में नहीं भेज दिया जाता।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में एक बड़ा बैंक बंद, जमाकर्ता परेशान कैसे मिलेगा जमा धन

नवजात तेंदुए को जाल में बंद करें

ललित वर्मा ने कहा, मैंने तत्काल आदेश जारी किए हैं कि हरे रंग के जाल से संबंधित स्थान को घेर लिया जाए ताकि ग्रामीणों या आवारा कुत्तों और गीदड़ों जैसे मांसाहारियों की छोटे शावकों तक किसी भी तरह की पहुंच को रोका जा सके। हम दो से तीन दिनों तक इंतजार करेंगे। तेंदुए की मां शावकों को खुद जंगल में ले जाने दें।
यह भी पढ़ें

डीएपी के दाम में 150 रुपए की बढ़ोतरी, किसान हुआ मायूस

वन कर्मी कर रहे स्थान को ठंडा

वन कर्मचारियों को शावकों के छिपने के स्थान के आसपास पानी का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया था ताकि इसे ठंडा रखा जा सके। संयोग से यह वही इलाका है जहां दो दिन पहले 25 साल के एक युवक को तेंदुआ ने गन्ने की कटाई के दौरान घायल कर दिया था।

Hindi News / Pilibhit / तेंदुए के 5 नवजात शावक गन्ने के खेत में मिले, खुशी से झूमे ग्रामीण ले रहे सेल्फी

ट्रेंडिंग वीडियो