script‘सेव ज्ञानवापी…’, आपत्तिजनक पोस्टर से माहौल खराब करने की कोशिश, पूरे जिले में अलर्ट | Objectionable posters to spoil atmosphere in support of Gyanvapi | Patrika News
पीलीभीत

‘सेव ज्ञानवापी…’, आपत्तिजनक पोस्टर से माहौल खराब करने की कोशिश, पूरे जिले में अलर्ट

एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट लगे होने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। एसपी ने बताया पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।

पीलीभीतFeb 09, 2024 / 08:27 am

Sanjana Singh

gyanvapi_mosque_poster.jpg
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में ज्ञानवापी पर कोर्ट के फैसले को लेकर आपत्तिजनक पोस्टर लगा दिए गए। इससे लोगों में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही SSP समेत काफी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस ने गांव में लगे 100 से अधिक पोस्टर हटवा दिए हैं। गांव में फोर्स तैनात कर दिया गया है। यह मामला सुनगढ़ी क्षेत्र का गांव चिड़ियादाह का है।
पुलिस ने हटाए पोस्टर
शहर से सटे ग्राम चिड़ियादाह में किसी शरारती तत्व ने घरों के बाहर आपत्तिजनक पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर में लिखा था कि हम कोर्ट के फैसले का विरोध करते हैं, ‘सेव ज्ञानवापी’। बृहस्पतिवार सुबह ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। बाद में ग्रामीणों के साथ मिलकर पुलिस कर्मियों पोस्टर हटाए।
जिले में पुलिस अलर्ट
इसके बाद पूरे जिले में अलर्ट कर दिया गया। एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर ऐसे आपत्तिजनक पोस्ट लगे होने पर तत्काल हटाने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और मुस्लिम बाहुलय इलाकों में कष्ट कर किसी के बहकावे में ना आने की अपील की। एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, एसपी ने बताया पोस्टर लगाने वालों की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Pilibhit / ‘सेव ज्ञानवापी…’, आपत्तिजनक पोस्टर से माहौल खराब करने की कोशिश, पूरे जिले में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो