मामला पीलीभीत के जहानाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कनाकोर का है। यहां के प्रधान सत्येंद्र कुमार ने दबंगई के चलते गांव के ही निवासी युवक राजेंद्र को मामूली सी बात पर गांवभर में जूते की माला पहना कर घुमाया। साथ ही साथ जमकर लाठी डंडों से पिटाई की। युवक राजेंद्र का कसूर सिर्फ इतना था कि ग्राम प्रधान के करीबी सुखी नामक युवक से उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी।
मामले की जानकारी देते हुए हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।