scriptग्राम प्रधान ने युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, डंडों से पीटा, देखें वीडियो | Gram Pradhan beaten youth in Pilibhit latest crime news | Patrika News
पीलीभीत

ग्राम प्रधान ने युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, डंडों से पीटा, देखें वीडियो

-कहासुनी के बाद ग्राम प्रधान ने दिखाई दबंगई-सूचना मिली तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

पीलीभीतAug 31, 2019 / 01:31 pm

suchita mishra

pidit shakhs

pidit shakhs

पीलीभीत। प्रधानी के नशे में चूर ग्राम प्रधान ने एक युवक को जूतों की माला पहनाकर गांवभर में घुमाया। इतना ही नहीं प्रधान ने सरेआम युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा। मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
कहासुनी के बाद दिखाई दबंगई
मामला पीलीभीत के जहानाबाद थाने के अंतर्गत आने वाले गांव कनाकोर का है। यहां के प्रधान सत्येंद्र कुमार ने दबंगई के चलते गांव के ही निवासी युवक राजेंद्र को मामूली सी बात पर गांवभर में जूते की माला पहना कर घुमाया। साथ ही साथ जमकर लाठी डंडों से पिटाई की। युवक राजेंद्र का कसूर सिर्फ इतना था कि ग्राम प्रधान के करीबी सुखी नामक युवक से उसकी मामूली कहासुनी हो गई थी।
प्रधान गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते हुए हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि आरोपी ग्राम प्रधान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Pilibhit / ग्राम प्रधान ने युवक को जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, डंडों से पीटा, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो