scriptविदेशी महिला के साथ पीलीभीत में ‘खेला’, एसपी ऑफिस पहुंचकर सुनाई दुखभरी दास्तां, क्राइम ब्रांच… | British High Commission takes cognizance inhuman treatment England's Thea Helen Rowling in Pilibhit | Patrika News
पीलीभीत

विदेशी महिला के साथ पीलीभीत में ‘खेला’, एसपी ऑफिस पहुंचकर सुनाई दुखभरी दास्तां, क्राइम ब्रांच…

Pilibhit: यूपी के पीलीभीत जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। एसपी ऑफिस पहुंची विदेशी महिला ने बताया कि सात महीने पहले उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया गया। मामले में कार्रवाई के लिए थाने के चक्कर काट रही है।

पीलीभीतSep 11, 2024 / 12:43 pm

Vishnu Bajpai

Pilibhit: इंग्लैड की थिया हेलेन रोलिंग के साथ खेला, ब्रिटिश हाई कमीशन ने अमानवीय व्यवहार का लिया संज्ञान

Pilibhit: इंग्लैड की थिया हेलेन रोलिंग के साथ खेला, ब्रिटिश हाई कमीशन ने अमानवीय व्यवहार का लिया संज्ञान

Pilibhit: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंची ‌इंग्लैंड निवासी महिला ने पुलिस को ही कटघरे में खड़ा कर दिया। इंग्लैंड निवासी थिया हेलेन रोलिंग का कहना है कि ब्रिटिश हाई कमीशन के संज्ञान लेने के बाद दर्ज हुए मुकदमे में कार्रवाई के वह पिछले सात महीने से भटक रही है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई के बजाय उसे टरका रही है।

पीलीभीत में स्कूल की लीज डीड से जुड़ा है मामला

पीलीभीत के एसपी कार्यालय पहुंची इंग्लैंड निवासी थिया हेलेन रोलिंग ने मीडिया को बताया कि उसने उत्तराखंड निवासी अपने भतीजे के साथ थाना घुंघचाई में एक गोल्डनएज एजुकेशन एकेडमी स्कूल 20 साल के लिए लीज पर लिया था। इसका नियमानुसार रजिस्टर्ड एग्रीमेंट भी कराया। महिला का आरोप है कि कुछ समय बाद स्कूल समिति के पदाधिकारियों की नीयत बदल गई। वह उसे अश्लील नजर से देखने लगे और उसका विदेशी होने के चलते मजाक उड़ाने लगे।

इंग्लैंड निवासी थिया हेलेन रोलिंग ने बताई सच्चाई

थिया हेलेन रोलिंग का कहना है कि उसने इस मामले की थाने में शिकायत की। इसपर घुंघचाई थाने के तत्कालीन थाना प्रभारी कपिल ने उसे 12 घंटे तक अवैध कस्टडी में रखा। इस दौरान एसएचओ ने उसपर लीड डीड को निरस्त करने का दबाव बनाया। पुलिस कस्टडी के दौरान उसे अमानवीय तरीके से यातनाएं दी गईं। महिला का आरोप है कि पुलिस ने आरोपियों के सामने ही उसके साथ मारपीट की। उसका लैपटॉप, मोबाइल और उसके खाते से रुपये भी ट्रांसफर कराए।
यह भी पढ़ें

पीलीभीत में मॉब लिंचिंग का दर्दनाक मामला: मुस्लिम युवक की जमकर पिटाई

पुलिस अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप

इंग्लैंड की महिला ने एसएचओ के खिलाफ पीलीभीत जिले के बड़े पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की, लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद ब्रिटिश हाई कमीशन ने मामले का संज्ञान लिया। ब्रिटिश हाई कमीशन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने आनन-फानन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया, लेकिन कार्रवाई के नाम पर उसे सात महीने से पुलिस टरका रही है। मंगलवार को एसपी आफिस पहुंची महिला ने मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई और उसे न्याय देने की गुहार लगाई है।

थाने में दुर्व्यवहार का ब्रिटिश हाई कमीशन ने लिया संज्ञान

इंग्लैंड निवासी महिला थिया हेलेन रोलिंग ने बताया “मेरे साथ पुलिस थाने में दुर्व्यवहार हुआ। जिसका ब्रिटिश हाई कमीशन के संज्ञान लेने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया, लेकिन पिछले सात महीने से मैं थाने के चक्कर काट रही हूं। इसके बावजूद मामले में पुलिस न्याय नहीं कर रही है।”
यह भी पढ़ें

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी बृजलाल का बड़ा बयान: अखिलेश सरकार पर साधा निशाना

थिया हेलेन रोलिंग का कहना है “भारत में न्याय व्यवस्‍था बहुत अच्छी है। इसके बाद मेरे साथ न्याय नहीं किया जा रहा। भारत में भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकारें सख्त हैं। लेकिन मुझे सब जगह भ्रष्टाचार ही दिखाई दे रहा है। मैंने अपने जीवन में ऐसा न्याय नहीं देखा। मैं एक पीड़ित महिला हूं और पुलिस को सभी साक्ष्य दे दिए। इसके बाद बाबजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।”
Pilibhit: इंग्लैड की थिया हेलेन रोलिंग के साथ खेला, ब्रिटिश हाई कमीशन ने अमानवीय व्यवहार का लिया संज्ञान

पीलीभीत पुलिस ने ट्वीट कर दी कार्रवाई की जानकारी

उधर, इस मामले में पीलीभीत पुलिस का कहना है कि आवेदिका की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। जिसकी विवेचना अपराध शाखा कर रही है। गुणदोष के आधार पर शीघ्र ही विवेचना निस्तारित कर रिपोर्ट माननीय न्यायालय में प्रेषित की जाएगी। सीओ अपराध को प्रकरण के त्वरित एवं विधिसम्मत निस्तारण के निर्देश दिये गये हैं।

Hindi News / Pilibhit / विदेशी महिला के साथ पीलीभीत में ‘खेला’, एसपी ऑफिस पहुंचकर सुनाई दुखभरी दास्तां, क्राइम ब्रांच…

ट्रेंडिंग वीडियो