ट्रैक को नुकसान पहुंचाने की आशंका
पुलिस और रेलवे की संयुक्त जांच में सामने आया कि छड़ जहानाबाद और शाही रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रैक पर रखी गई थी। वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर नेत्र पाल सिंह के अनुसार, यह छड़ रेलवे द्वारा ध्वस्त किए जा रहे एक अंडरपास से ली गई थी। पुलिस का मानना है कि यह कृत्य ट्रैक को काटने या ट्रेन को नुकसान पहुंचाने के इरादे से किया गया हो सकता है। यह भी पढ़ें
‘अखिलेश यादव स्वीकार नहीं कर पा रहे हार’, ब्रजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर किया करारा हमला
अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज
घटना की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। अधिकारियों ने जनता से रेलवे ट्रैक के पास किसी भी संदिग्ध गतिविधि के प्रति सतर्क रहने की अपील की है। यह भी पढ़ें