scriptअद्भुत हैं ‘बम वाली’ देवी, मां के चमत्कार देख झुक गया था पाकिस्तानी ब्रिगेडियर | Tanot Rai Mata Mandir: story of tanot mata mandir jaisalmer | Patrika News
तीर्थ यात्रा

अद्भुत हैं ‘बम वाली’ देवी, मां के चमत्कार देख झुक गया था पाकिस्तानी ब्रिगेडियर

मां के सामने पाकिस्तान के 3000 बम भी हो गए थे बेअसर…

Nov 17, 2019 / 11:38 am

Devendra Kashyap

tanot_mata_temple.jpg
आज हम आप आपको एक ऐसे देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 1965 में भारत-पाक युद्ध का गवाह है। यह मंदिर राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। इस मंदिर को तनोट राय माता मंदिर के नाम से जाना जाता है। बताया जाता है कि यहां से पाकिस्तान बॉर्डर मात्र 20 किलोमीटर है।
बीएसएफ की आराध्य हैं देवी मां

बताया जाता है कि तनोट माता बीएसएफ की आराध्य हैं। बीएसएफ के जवान ही मंदिर की देखरेख करते हैं। बताया जाता है कि 1965 के युद्ध में पाकिस्तानी सेना की ओर से माता मंदिर के इलाके में करीब 3000 बम गिराए थे, लेकिन मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ और सभी बम बेअसर हो गए थे।
tanot_mata_temple2.jpg
चमत्कार देख झुक गया था पाकिस्तानी ब्रिगेडियर

मंदिर परिसर में आज भी करीब 450 पाकिस्तानी बम आम लोगों के देखने के लिए रखे गए हैं। बताया जाता है कि ये सभी बम उस समय फटे ही नहीं थे। 1965 के युद्ध के दौरान माता के चमत्कारों को देखकर पाकिस्तानी ब्रिगेडियर शाहनवाज खान नतमस्तक हो गया।
दर्शन की मांगी अनुमति

इसके बाद पाकिस्तानी ब्रिगेडियर शाहनवाज खान तनोट राय माता मंदिर के दर्शन के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी। बताया जाता है कि करीब ढाई साल बाद उसे दर्शन को अनुमति मिली। इसके बाद शाहनवाज खान ने माता की प्रतिमा के दर्शन किए और मंदिर चांदी का छत्र भी चढ़ाया, जो आज भी मंदिर में है।
tanot_mata_temple1.jpg
विजय स्तंभ भी है यहां

देवी मां के इस मंदिर का रख-रखाव सीमा सुरक्षा बल ( BSF ) ही करता है। 1965 में हुए भारत-पाकिस्तान युद्ध की याद में एक विजय स्तंभ का भी निर्माण किया गया है। ये स्तंभ भारतीय सेनिकों की वीरता की याद दिलाता है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / अद्भुत हैं ‘बम वाली’ देवी, मां के चमत्कार देख झुक गया था पाकिस्तानी ब्रिगेडियर

ट्रेंडिंग वीडियो