scriptदुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में शामिल है मां कात्यायनी का ये दरबार | shardiya navratri 2019: maa katyayani temple chattarpur | Patrika News
तीर्थ यात्रा

दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में शामिल है मां कात्यायनी का ये दरबार

मां कात्यायनी का यह मंदिर गुरुग्राम-महरौल मार्ग के निकट छतरपुर में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना संत बाबा नागपाल ने की थी।

Oct 03, 2019 / 12:27 pm

Devendra Kashyap

maa_katyayani_temple_chattarpur1.jpg
नवरात्रि के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है। इस मौके पर हम आपको मां कात्यायनी की एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जो दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार है। यह मंदिर गुरुग्राम-महरौल मार्ग के निकट छतरपुर में स्थित है। इस मंदिर की स्थापना संत बाबा नागपाल ने की थी।
ये भी पढ़ें- इस ऋषि की तपस्या से प्रसन्न होकर मां भगवती बन गईं थी इनकी बेटी

इस मंदिर का शिलान्यास 1974 में किया गया था। कहा जाता है कि यहां पर पहले कुटिया हुआ करती थी। अब यह मंदिर 70 एकड़ में फैल गया है। इस मंदिर को पूरी तरह संगमरमर से बनवाया गया है। वास्तुकाल की दृष्टि से देखा जाए तो यह मंदिर अद्भुत है। इस तरह की वास्तुराल वेसरा वास्तुकला कहा जाता है।
maa_katyayani_temple_chattarpur.jpg
यहां बांधें मन्नत की चुनरी

मां कात्यायनी के इस दरबार में प्रवेश करेंगे तो आपको एक बड़ा सा पेड़ दिखाई देगा। मान्यता है कि यहां चुनरी बांधने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। यही कारण है कि यह पेड़ मन्नत की चुनरी, धागे, चूड़ी आदि से पूरी तरह से ढंक गया है।
maa_katyayani_temple_chattarpur12.jpg
70 एकड़ में है मां का दरबार

मां कात्यायनी का यह दरबार लगभग 70 एकड़ में फैला हुआ है। 20 से अधिक छोटे और बड़े मंदिरों को तीन अलग-अलग परिसरों में विभाजित किया गया है। मंदिर परिसार में नवदुर्गा का एक शयनकक्ष भी है, जहां पर बिस्तर, दोसारी मेज, नौ कुर्सियों के साथ मीटिंग टेबल भी है। बताया जाता है कि ये सभी चीजें चांदी के बने हुए हैं। इसके अलावा यहां पर भगवान गणेश, भगवान राम, भगवान हनुमान और भगवान शिव की भी मंदिर है।

Hindi News / Astrology and Spirituality / Pilgrimage Trips / दुनिया के सबसे बड़े मंदिरों में शामिल है मां कात्यायनी का ये दरबार

ट्रेंडिंग वीडियो