scriptलालू के खास भोला यादव को कोर्ट पहुंचते ही लिया गया हिरासत में,1लाख के मुचकले पर मिली जमानत | lalu yadav's nearest bhola yadav got arrested and got bail | Patrika News
पटना

लालू के खास भोला यादव को कोर्ट पहुंचते ही लिया गया हिरासत में,1लाख के मुचकले पर मिली जमानत

लालू प्रसाद यादव के बाद उनके सबसे खास राजद नेता और बिहार के बहादुरपुर के विधायक भोला यादव पर शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट की गाज गिरी

पटनाMay 18, 2018 / 05:37 pm

Prateek

bhola yadav file photo

bhola yadav file photo

(पटना): राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता भोला यादव के सीबीआई कोर्ट में पहुंचते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि भोला यादव के कोर्ट में अपनी सफाई देने के बाद उन्हें 1 लाख के मुचकले पर जमानत दे दी गई।

लालू प्रसाद यादव के बाद उनके सबसे खास राजद नेता और बिहार के बहादुरपुर के विधायक भोला यादव पर शुक्रवार को सीबीआई कोर्ट की गाज गिरी। गौरतलब है कि दुमका कोषागार मामले में लालू प्रसाद यादव को कोर्ट की ओर से सजा सुनाए जाने के समय भोला यादव ने कोर्ट के फैसले पर टिप्पणी की थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में सीबीआई कोर्ट की ओर से उन्हें अवमानना नोटिस जारी किया गया और कोर्ट मे उपस्थित होने का आदेश दिया। पर भोला यादव कोर्ट में नहीं पहुंचे जिसके बाद सीबीआई कोर्ट ने उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया।

वारंट जारी होने के बाद भोला यादव सीबीआई कोर्ट पहुंचे थे। उनके वहां पहुंचते ही कोर्ट ने उन्हें हिररासत में लेने का आदेश दिया। भोला यादव ने कोर्ट से कहा कि मीडिया ने उनके बयान को घुमा फिराकर व्यक्त किया इसलिए उन्हें इस मामले में राहत दी जाए। हिरासत में लेने के कुछ देर बाद ही कोर्ट ने उन्हें बेल बांड पर जमानत देने का आदेश दिया। भोला यादव की ओर से एक लाख रूपए का बेल बांड भरे जाने के बाद उन्हें जमानत दी गई। इसके आलवा 21 मई को कोर्ट में होने वाली सुनवाई में पेश होने का आदेश दिया।

यह है मामला

सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने दुमका कोषागार घोटाला मामले में लालू प्रसाद को अलग-अलग धाराओं में बारी-बारी से 7-7 साल की जेल और 60 लाख रूपए जुर्माने की सजा सुनाई थी। इस सजा के बाद भोला यादव ने इस फैसले के बारे में पत्रकारों से कहा था कि दुर्भावना से ग्रसित होकर कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव को यह सजा सुनाई हैं। इस बयान के बाद ही कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना नोटिस जारी किया था।

Hindi News / Patna / लालू के खास भोला यादव को कोर्ट पहुंचते ही लिया गया हिरासत में,1लाख के मुचकले पर मिली जमानत

ट्रेंडिंग वीडियो