टेरेटरी में आकर मोल ली टेंशन
एक्सपर्ट का कहना है कि तेंदुआ टाइगर की टेरिटरी में था और बाघ को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई भी दूसरा जानवर उसकी टेरिटरी में आए। तेंदुए ने जब बाघ को देखा तो समझ गया होगा कि वो बाघ की टेरेटिरी में आ गया इसलिए वो अपनी जान बचाने के लिए 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और तब तक पेड़ पर बैठा रहा जब तक की बाघ वहां से चला नहीं गया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पन्ना से इस तरह की रोमांचक तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें बाघिन ने रहम खाकर तेंदुए की जान बख्शी थी। वो वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…RARE VIDEO: बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, आधे घंटे तक चली आंखमिचौली