scriptRARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ | rare video leopard climbs tree to save life after seeing tiger panna tiger reserv | Patrika News
पन्ना

RARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ

टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व का एक अद्भुत वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक बाघ और तेंदुए के बीच की आंखमिचौली कैद है। वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व का है, जिसमें पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा हुआ है दिख रहा है और उसी पेड़ के नीचे बाघ बैठा नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे बाघ तेंदुए के उतरने का इंतजार कर रहा है। रोमांच से भरे इन पलों को टूरिस्टों ने अपने कैमरे में कैद किया है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो तेजी से वायरल हो रहा है।

पन्नाFeb 21, 2024 / 05:08 pm

Shailendra Sharma

panna.jpg

बाघ से डरकर पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ
पन्ना टाइगर रिजर्व में बनाए गए इस RARE VIDEO में आप देख सकते हैं कि किस तरह से तेंदुआ पेड़ पर चढ़ा हुआ है और बाघ नीचे बैठा हुआ है। साफ है तेंदुए को अपनी जान की फिक्र है और बाघ उसे अपना शिकार बनाना चाहता है इसलिए वो काफी देर तक इंतजार भी करता है। हालांकि जब काफी देर तक तेंदुआ नीचे नहीं उतरा तो बाघ वहां से चला गया और मानो तब तेंदुए की जान में जान आई और वो पेड़ से कूदकर जंगल में दूसरी ओर भाग गया।
देखें वीडियो-

https://youtu.be/QgNDrHfnAx8

टेरेटरी में आकर मोल ली टेंशन
एक्सपर्ट का कहना है कि तेंदुआ टाइगर की टेरिटरी में था और बाघ को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है कि कोई भी दूसरा जानवर उसकी टेरिटरी में आए। तेंदुए ने जब बाघ को देखा तो समझ गया होगा कि वो बाघ की टेरेटिरी में आ गया इसलिए वो अपनी जान बचाने के लिए 20 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ गया और तब तक पेड़ पर बैठा रहा जब तक की बाघ वहां से चला नहीं गया। बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब पन्ना से इस तरह की रोमांचक तस्वीरें सामने आई हैं। इससे पहले भी एक वीडियो सामने आया था जिसमें बाघिन ने रहम खाकर तेंदुए की जान बख्शी थी। वो वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें…RARE VIDEO: बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, आधे घंटे तक चली आंखमिचौली

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8t2j4s

Hindi News / Panna / RARE VIDEO : जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, नीचे इंतजार करता रहा बाघ

ट्रेंडिंग वीडियो