रोजाना की तरह शुक्रवार को भी दफ्तर खुला। यहां कर्मचारी भी अपने समय के अनुसार ऑफिस पहुंचे और कार्य शुरु किया। लेकिन, कुछ देर बाद ही दफ्तर में अचानक लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाजें गूंजने लगी। कार्यालय में मौजूद लोग एकाएक एक दूसरे को आवाजें लगाकर खतरे की जानकारी देने लगे। वजह थी एक जहरीली नागिन, जो अचानक ही कार्यालय में आ घुसी थी। पर शायद लोगों की छटपटाहट देखकर वो खुद ही घबरा गई होगी और एकाएक कार्यालय में समान, फाइल और हीरों से भरे बक्से के पास जा छिपी। हालांकि, घटना के तुरंत बाद कर्मचारियों ने इसकी सूचना स्थानीय स्नेक एक्सपर्ट को दे दी।
रेस्क्यू कर जंगल में चोड़ा गया
जानकारी लगते ही मौके पर एसडीईआरएफ की टीम के साथ स्नेक एक्सपर्ट पहुंच गए और फाइलोंके ढेर के बीच किसी तरह कड़ी मशक्कत से ज़हरीली नागिन का रेस्क्यू कर कार्यालय से किया गया। इसके बाद नागिन को एक डिब्बे में बंद कर सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया। यह भी पढ़ें- ये तो गजब हो गया! देवी दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बांटी जा रही ईसाई धर्म की पुस्तकें! वायरल हुआ वीडियो कलेक्ट्रेट परिसर में आए दिन निकल रहे जहरीले सांप
स्नेक एक्सपर्ट ने बताया कि, यह काफी खतरनाक और ज़हरीली नागिन है। उसके डसने से किसी भी व्यक्ति की कुछ ही देर में मौत हो सकती थी। बता दें कि, ये कोई पहला मामला नहीं है कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोई जहरीला जीव घुसा हो, इससे पहले भी कई बार यहां सांप निकल चुके हैं।