scriptछप्पर नहीं धरती फाड़ कर चमकी किस्मत, किसान बन गया करोड़पति | land of diamond panna made farmer a millionaire 32 carat diamond found | Patrika News
पन्ना

छप्पर नहीं धरती फाड़ कर चमकी किस्मत, किसान बन गया करोड़पति

Luck Change: 3 महीने पहले किसान ने अपने ही खेत में हीरा खदान का पट्टा लिया था..खुदाई में पन्ना के हीरा इतिहास का सातवां बड़ा हीरा मिला..डेढ़ से दो करोड़ अनुमानित कीमत..।

पन्नाSep 12, 2024 / 09:11 pm

Shailendra Sharma

panna diamond
Luck Change: कहते हैं कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फाड़कर देता है लेकिन मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की धरती जब भी किसी की किस्मत खोलती है तो छप्पर फाड़कर नहीं बल्कि धरती चीरकर देती है। पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने एक बार फिर एक किसान की किस्मत चमकाई है। किसान को ऐसा हीरा मिला है जिसकी अनुमानित कीमत डेढ़ से दो करोड़ रूपए है और ये पन्ना के हीरा इतिहास का सातवां सबसे बड़ा हीरा है।

किसान की चमकी किस्मत

पन्ना के नारंगीबाग के रहने वाले किसान स्वामीदीन पॉल को सरकोहा की उथली हीरा खदान से 32.80 कैरेट का जैम क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है। इसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपए के बीच आंकी जा रही है। हीरा मिलने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे स्वामीदीन का कहना है कि हीरा बिकने के बाद मिलने वाले रुपयों से वे पक्का घर बनवाएंगे, बच्चों के लिए जमीन खरीदेंगे और अच्छी पढ़ाई कराएंगे।

यह भी पढ़ें

एमपी में एक पिता ने बेटे को पैसों से तौला, देखें वीडियो


पार्टनरशिप में लगाई थी खदान

किसान स्वामीदीन पाल ने बताया कि वो और उनका परिवार बीते 8 सालों से हीरे की तलाश कर रहे थे। उन्होंने तीन महीने पहले ही दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद के सरकोहा स्थित खेत में हीरा खदान का पट्टा लिया था। गुरुवार को हीरे के चाल की धुलाई के दौरान उन्हें ये हीरा मिला जिसे वो हीरा कार्यालय लेकर पहुंचे। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया हीरा जैम क्वालिटी का 32.80 सेंट वजन का है।हीरा करोबारियों की मानें तो नीलामी में यह डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक में बिक सकता है।

Hindi News/ Panna / छप्पर नहीं धरती फाड़ कर चमकी किस्मत, किसान बन गया करोड़पति

ट्रेंडिंग वीडियो