किसान की चमकी किस्मत
पन्ना के नारंगीबाग के रहने वाले किसान स्वामीदीन पॉल को सरकोहा की उथली हीरा खदान से 32.80 कैरेट का जैम क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है। इसकी कीमत डेढ़ से दो करोड़ रुपए के बीच आंकी जा रही है। हीरा मिलने के बाद खुशी से फूले नहीं समा रहे स्वामीदीन का कहना है कि हीरा बिकने के बाद मिलने वाले रुपयों से वे पक्का घर बनवाएंगे, बच्चों के लिए जमीन खरीदेंगे और अच्छी पढ़ाई कराएंगे। पार्टनरशिप में लगाई थी खदान
किसान स्वामीदीन पाल ने बताया कि वो और उनका परिवार बीते 8 सालों से हीरे की तलाश कर रहे थे। उन्होंने तीन महीने पहले ही दो अन्य लोगों के साथ मिलकर खुद के सरकोहा स्थित खेत में हीरा खदान का पट्टा लिया था। गुरुवार को हीरे के चाल की धुलाई के दौरान उन्हें ये हीरा मिला जिसे वो हीरा कार्यालय लेकर पहुंचे। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया हीरा जैम क्वालिटी का 32.80 सेंट वजन का है।हीरा करोबारियों की मानें तो नीलामी में यह डेढ़ से दो करोड़ रुपए तक में बिक सकता है।