scriptपन्ना राजकुल में कलह: हमले के आरोप में बहू रानी गिरफ्तार, भेजा जेल | Discord in the Panna royal family | Patrika News
पन्ना

पन्ना राजकुल में कलह: हमले के आरोप में बहू रानी गिरफ्तार, भेजा जेल

रात में काट था बवाल, पूरा परिवार आरोपी

पन्नाJul 23, 2021 / 10:24 am

Balmukund Dwivedi

Discord in the Panna royal family

Discord in the Panna royal family

पन्ना. पन्ना राजघराने में चल रही कलह अब सतह पर आ गई है। राजपरिवार की बहू जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिनकी शिकायत पर पूरे परिवार के खिलाफ बलवा, मारपीट और तोड़-तोड़ किए जाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। जीतेश्वरी देवी को जमानत नहीं मिलने पर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। घटना एक माह पुरानी है। कोतवाली टीआइ अरुण कुमार सोनी के अनुसार राजमाता दिलहर कुमारी ने 26 जून को एक लिखित आवेदन देकर बेटे राघवेंद्र सिंह, बहू जीतेश्वरी देवी, पौत्र, पौत्री व सलीम खान नामक युवक हमले का आरोप लगाया था। उन्होंने शिकायत में बताया था कि 19 जून को इन सभी आरोपियों ने तड़के राजमंदिर परिसर में दाखिल हुए और जमकर बवाल मचाया। चौकीदार को कट्टा अड़ाकर धमकाया और किले में तोड़ फोड़ करते हुए पानी की सप्लाइ लाइन तोड़ दी थी। इस पर पुलिस ने बलवा, मारपीट, धमकाने और जबरन घुसने की धाराओं में अपराध दर्ज कर लिया था। सलीम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि जीतेश्वरी देवी बुधवार रात गिरफ्त में आईं।
षडयंत्र रचा गया और पूरे परिवार को फंसा दिया

इधर गिरफ्तारी के बाद जीतेशवरी देवी से मीडिया ने सवाल किए तो उन्होंने साफ कहा कि मुझे षडयंत्रपूर्वक फंसाया गया है। पहले भी ऐसा होता रहा है। उन्होंने कहा कि यह झूठा केस है, बहुत छोटा सा मामला था। महाराज की बीमारी का फायदा उठाते हुए षडयंत्र रचा गया और पूरे परिवार को फंसा दिया

आधी रात पैलेस में घुसी पुलिस
बताया गया है कि एफआइआर होने और सलीम की गिरफ्तारी के बाद जीतेश्वरी देवी परिवार सहित भूमिगत हो गईं थीं। बुधवार को उनके पैलेस में आने की सूचना मिली तो पुलिस ने दे रात घेराबंदी करके हिरासत में ले लिया। आरोपी जीतेश्वरी देवी कोतवाली में आरोपों को फर्जी और इसे बदले की कार्रवाई बताती रहीं। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी ऋषिकांत द्विवेदी ने बताया कि जीतेश्वरी देवी पुलिस ने गुरुवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पन्ना के कोर्ट में पेश किया। उनके वकील द्वारा कोर्ट में जमानत आवेदन लगाने का सरकारी वकील की ओर से विरोध किया गया। मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कोर्ट की ओर से जमानत अर्जी खारिज करते हुए जीतेश्वरी देवी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने का आदेश दिया गया।
Discord in the Panna royal family
patrika IMAGE CREDIT: patrika
करोड़ों की संपत्ति को लेकर विवाद
पन्ना राजपरिवार की करोड़ों की संपत्ति पन्ना सहित देश में कई जगहों पर फैली हुई हैं। इन पर स्वामित्व को लेकर राजपरिवार के सदस्यों के बीच दो दशक से विवाद चल रहा है। राजपरिवार के सदस्य लोकेंद्र सिंह के निधन के बाद कुछ महीनों तक विवाद शांत रहा। जो अब फिर उभरकर सामने आ गया है।
Discord in the Panna royal family
patrika IMAGE CREDIT: patrika
रजवाड़ों में बढ़ी हलचल
पन्ना राजपरिवार के सदस्य महाराज छत्रसाल के वंशज हैं। इनके रिश्ते राजस्थान के राजपरिवार के साथ ही मप्र के भी कई रजवाड़ों से हैं। इससे सुबह पुलिस के कार्रवाई की जानकारी सामने आने के बाद से ही हलचल है। लोकसभा चुनाव के दौरान जीतेश्वरी देवी को भाजपा के मंच से वोट मांगते हुए भी देखा गया है। वहीं राजपरिवार की वरिष्ठ सदस्य दिलहर कुमारी पूर्व में पवई विस से चुनाव लड़ चुकी हैं। इनदिनों वे पन्ना परिवर्तन मंच के बैनर तले सामाजिक कार्यों और केन बेतवा लिंक परियोजना के विरोध की गतिविधियों से जुड़ी हुई हैं।

Hindi News / Panna / पन्ना राजकुल में कलह: हमले के आरोप में बहू रानी गिरफ्तार, भेजा जेल

ट्रेंडिंग वीडियो