इस बार 11.88 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा अन्य बड़े हीरों में 8.01 कैरेट, 8 कैरेट और 7.90 कैरेट के जैम क्वालिटी के हीरे भी रखे जाएंगे। मार्केट में अभी मंदी डायमंड एसोसिएशन पन्ना के सचिव सतेंद्र जडिय़ा बताते हैं कि अभी मार्केट 40-45 फीसदी डाउन चल रहा है। हीरा विभाग का वैल्यूएशन मार्केट के हिसाब से न होकर फिक्स होता है। यदि वैल्यू मार्केट के हिसाब से नहीं हुई तो नीलामी के अधिक सफल होने की उम्मीदें कम ही है।
ये भी पढ़ें : मेनका गांधी और वरुण के ‘घर’ भेजे जाएंगे आवारा कुत्ते, जानिए वजह