कौन रखे आंगनबाड़ी पर नजर जिले में 10 में से 05 सीडीपीओ के पद रिक्त हैं। महिला पर्यवेक्षक के स्वीकृत 67 पदों में से वर्तमान में 48 रिक्त हैं। इससे आंगनबाड़ी केन्द्रों के निरीक्षण में दिक्कत हो रही है। आंगनबाड़ी समय पर खुलती है या नहीं, बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है या नहीं। रेकर्ड में जितने बच्चे केन्द्र पर आने दर्शाए गए है उतने बच्चे आ रहे है या नहीं इसकी निगरानी ढंग से नहीं हो पा रही।
मुख्यालय स्तर का मामला रिक्त पदों को भरने का काम मुख्यालय स्तर का है। जितने संसाधन व कार्मिक है। फिलहाल तो उनसे ही काम चला रहे हैं।
– भागीरथ चौधरी, कार्यवाहक उपनिदेशक, समेकित बाल विकास परियोजना, पाली
पद स्वीकृत कार्यरत रिक्त
उपनिदेशक 01 0 01 बाल विकास
परियोजना अधिकारी 10 05 05 सहायक बाल विकास
परियोजना अधिकारी 02 01 01 लेखाकार 06 01 05
कनिष्ठ लेखाकार 06 06 00 सांख्यिकी सहायक 01 00 01
अति. प्र. अधिकारी 01 01 00
सहा. प्र. अधिकारी 02 02 00
वरिष्ठ सहायक 10 09 01 कनिष्ठ सहायक 11 05 06
वाहन चालक 05 05 00 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 12 10 02
महिला पर्यवेक्षक 67 19 48 े