scriptWeather Update : मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल | weather update cyclone biporjoy latest updates in rajasthan imd alert | Patrika News
पाली

Weather Update : मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल

Rajasthan Weather Update : गुजरात में कच्छ के भीतरी क्षेत्रों में ताबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में 16 जून देर रात प्रवेश करने से पहले ही चक्रवात की स्थिति से हटकर डीप डिपरेशन में तब्दील हो जाएगा।

पालीJun 16, 2023 / 06:18 pm

Vinod Chauhan

weather_update_1.jpg

weather update cyclone biporjoy latest updates in rajasthan

Rajasthan weather update : गुजरात में कच्छ के भीतरी क्षेत्रों में ताबाही मचा रहा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय राजस्थान में 16 जून देर रात प्रवेश करने से पहले ही चक्रवात की स्थिति से हटकर डीप डिपरेशन में तब्दील हो जाएगा। मौसम विभाग का कहना है कि हवाओं की रफ्तार 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है और पांच जिलों में रेड अलर्ट की स्थिति बरकरार रहेगी। राजस्थान में भारी से अति भारी बारिश का दौर दो से तीन दिन तक दिखाई देगा और 20 जून के बाद माना जा सकता है कि बिपरजाॅय राजस्थान से रवाना हो गया।

48 घंटे तक भारी से अति भारी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक आर.एस. शर्मा ने बताया कि बिपरजॉय से जुड़ी ताजा रिपोर्ट देखें तो गुजरात से निकले के बाद बिपरजाॅय देर रात राजस्थान में प्रवेश करेगा। उस दौरान यह कमजोर होकर डीप डिपरेशन की स्थिति में आ जाएगा। उस सिस्टम को चक्रवात नहीं का जा सकेगा। हालाकि राजस्थान में बाड़मेर-जालोर में प्रवेश करने के दौरान उदयपुर संभाग के ऊपरी हिस्से के इलाकों में तेज हवाओं का जोर रहेगा, जिसके चलते विद्युत तंत्र और पेड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। भारी से अति भारी बारिश का दौर अगले 48 घंटे तक रुक-रुक कर जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें

Cyclone Biparjoy Update: राजस्थान में बिपरजाॅय से पहले बड़ा बदलाव, अजमेर रेड अलर्ट से हुआ बाहर

20 जून तक दिखेगा असर
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में प्रवेश करने के साथ ही बाड़मेर, जालोर, उदयपुर के कुछ इलाके, सिरोही और पाली में देर रात या 17 जून की अल सुबह भारी से अति भारी बारिश दर्ज हो सकती है। उधर, 48 घंटे के भीतर उदयपुर और जोधपुर संभाग में बारिश की जोर रहेगा। उसके बाद बिरपजाॅय आगे की तरफ बढ़ेगा। 18 जून को यह अजमेर और जयपुर संभाग पर भी असर दिखाएगा, वहां भी कुछ इलाकों में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। 19 जून को जयपुर संभाग के कुछ इलाके और 20 जून को कोटा व भरतपुर संभाग में बिपरजाॅय का असर दिखाई देगा।

8 डिग्री तक गिरावट
बिपरजाॅय के राजस्थान में प्रवेश से पहले ही बारिश का दौर शुरू हो गया है और तापमान में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले दो-तीन दिन तक बिपरजाॅय के चलते अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री तक गिरावट दर्ज होगी और राजस्थान के लोगों को गर्मी से निजात मिल सकेगी। उसके बाद भी एक-दो दिन तक गर्मी जोर नहीं दिखा सकेगी।

अजमेर में फिर रेड अलर्ट

राजस्थान मं बिपरजाॅय की एंट्री से पहले ही कई बदलाव दिखाई दे रहे हैं। मौसम विभाग की सवेरे जारी रिपोर्ट में अजमेर में रेड अलर्ट का खतरा नहीं बताया गया था। हाल ही जारी दूसरी रिपोर्ट में अजमेर में फिर से रेड अलर्ट दिखाया गया है। उधर, चक्रवात की स्थिति बदलकर डीप डिपरेशन में तब्दील होने की जानकारी दी जा रही है।

कहां कितनी बारिश की संभावना (अलर्ट के हिसाब से)
16 जून को बाड़मेर व जैसलमेर में रेड अलर्टः 200 एमएम से अधिक
16 जून को जैसलमेर, जोधपुर, पाली और सिरोही में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
16 जून को बीकानेर, राजसमंद, उदयपुर, डूंगरपुर में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
17 जून को बाड़मेर, जालोर, पाली और जोधपुर में रेड अलर्टः 200 एमएम से अधिक
17 जून को नागौर, जैसलमेर, अजमेर, राजसमंद, भीलवाड़ा, उदयपुर, सिरोही और टोंक में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
17 जून को बीकानेर, चूरू, सीकर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच
18 जून को अजमेर, नागौर, सीकर, पाली, भीलवाड़ा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर में ऑरेंज अलर्टः 115 से 204 एमएम के बीच
18 जून को जयपुर, जोधपुर, चूरू, दौसा, अलवर, करौली, सीकर, झुंझुनूं, चित्तौड़गढ़, राजदमंद में यलो अलर्टः 64 से 115 एमएम के बीच

https://youtu.be/dA7cy3bjGhU

Hindi News / Pali / Weather Update : मौसम विभाग का खुलासा, राजस्थान में तूफान बिपरजॉय ने बदली चाल

ट्रेंडिंग वीडियो