एसडीआरएफ की दो टीम पहुंची
जालोर जिले में संभावित भारी बारिश, बाढ़ व तूफान से होने वाली आपदा की स्थिति को देखते हुए आपदा एवं बचाव कार्य के लिए भीनमाल में एफ-4 कंपनी एसडीआरएफ की 10 सदस्य टीम और सांचौर में एफ-3 कंपनी एसडीआरएफ की 11 सदस्य टीम तैनात की गई है।
सौर ऊर्जा प्लेट व पॉलीहाउस को भारी नुकसान की संभावना
मारवाड़ के खेतों में लगे सौर ऊर्जा सयंत्र पर प्लेट व पॉलीहाउस को भारी नुकसान होने की संभावना भी किसानों को डरा रही है। विभाग की ओर से किसानों को पॉलीहाउस का प्लास्टिक सही करने व सौर ऊर्जा प्लेट को हवा की समानान्तर दिशा में व्यवस्थित करने की सलाह दी गई है। ताकि तूफान से सौर ऊर्जा सयंत्र को नुकसान नहीं पहुंचे।
प्रशासन और पुलिस की एडवाइजरी
● अनावश्यक घरोंससे बाहर न निकलें।
● मौसम विभाग, प्रशासन व पुलिस की चेतावनी, सावधानियों व निर्देशों का पालन करें।
● घूमने-फिरने व भ्रमण वाले स्थल जैसे तालाब, झील, बांध इत्यादि वॉटर बॉडीज् के आसपास न जाएं।
● घरों में इमरजेंसी लाइट व मोबाइल पूर्णतया चार्ज व चालू हालत में रखें।
● रेडियो, एफएम, टीवी, समाचार पत्रों व सोशल मीडिया से लगातार सम्पर्क में रहें। सभी घोषणाओं व निर्देशों की पालन करें।
● आंधी, तूफान व बारिश के दौरान बड़े पेड़ व पुराने जर्जर मकान, कच्चे मकानों व होर्डिंग आदि के नीचे शरण न लें।
● पशु बाड़ों में बांधी जाने वाली गाय, भैंस आदि को बिजली पोल, पेड़ आदि से न बांधें।
● बारिश के उपरान्त जल भराव वाले मार्ग, अण्डर पास में पानी भरा होने पर वहां से निकलने से बचें। न ही अपना वाहन निकालें।
● किसी भी तरह की आशंका, संदेह या अनहोनी की सूचना तत्काल पुलिस नियंत्रण कक्ष को दें।