एक साल से नहीं आया बिल
जलदाय विभाग भैरूघाट कार्यालय में बने एलएण्टी कार्यालय में बिल की राशि को लेकर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। वहां बापू नगर से आए जीवनदास ने बताया कि एक साल से अधिक हो गया। पानी का बिल नहीं दे रहे। मैं तीन-चार बार चक्कर लगा चुका है। वहां उनको संतोषप्रद जवाब देने के बजाय कपनी के लोगों ने कहां आप जाओ, जब बिल बनेगा तो दे देंगे। एक बुजुर्ग सावित्री देवी को भी बिल नहीं मिलने पर बिल बनने का कहकर लौटाया गया।
गुडलाई मार्ग पर रहने वाली लीला को 40 माह का 2860 हजार रुपए का बिल दिया गया है। उसी क्षेत्र के मांगीलाल को भी 40 माह की राशि का 1980 रुपए का बिल दिया गया है। ये निर्धन परिवारों के लोग है। जो इतने लबे समय बाद और इतनी राशि का बिल भरने को लेकर चिंतित है। गुडलाई मार्ग पर ही रहने वाले बाबुलाल के 40 माह का बिल आया है।
पाली के शहीद नगर में रहने वाली तुलसी को 36 माह का 1782 रुपए व कानदास को 41 माह का 3957 रुपए का बिल दिया गया है। ताराराम के 14455 रुपए का बिल आया है।
24 घंटे पाइप लाइन के कनेक्शन होने के बाद कई लोगों के बिल पहली बार जनरेट हुए है। इस कारण उनके अधिक माह के बिल आए है।
हेमंत पालीवाल, सहायक अभियंता, जलदाय विभाग, पाली