हाल ही में गुजरात सरकार ने एविएशन निदेशक व सीईओ कैप्टन अजय चौहान को भारत सरकार ने हैदराबाद में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। गौरतलब है कि अजय पूर्व में भारत के राष्ट्रपति केआर नारायणन व एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी के तौर पर कार्य कर चुके हैं, बाद में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्ष तक निजी पायलट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
अजय चौहान के पिता ब्रिगेडियर केएस चौहान सेना व राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैप्टन चौहान को मिले प्रंशसा पत्र से श्रीसेला गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।