scriptश्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना | US President praised Captain Ajay Chauhan of Srisela | Patrika News
पाली

श्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना

-अमरीकी एम्बेसी [ American Embassy ] के माध्यम से भेजा प्रंशसाा पत्र

पालीMay 02, 2020 / 02:50 pm

Suresh Hemnani

श्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना

श्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना

पाली/बाली। जिले के बाली क्षेत्र के श्रीसेला गांव निवासी ब्रिगेडियर करणसिंह चौहान के पुत्र कैप्टेन अजय चौहान की अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी यात्रा के समय सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सराहना की व उन्हें प्रशंसा पत्र अमरीकी एम्बेसी के माध्यम से भेजा।
हाल ही में गुजरात सरकार ने एविएशन निदेशक व सीईओ कैप्टन अजय चौहान को भारत सरकार ने हैदराबाद में आयोजित समारोह में सम्मानित किया है। गौरतलब है कि अजय पूर्व में भारत के राष्ट्रपति केआर नारायणन व एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी के तौर पर कार्य कर चुके हैं, बाद में नरेन्द्र मोदी के साथ 11 वर्ष तक निजी पायलट के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
अजय चौहान के पिता ब्रिगेडियर केएस चौहान सेना व राजस्थान सरकार में सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। कैप्टन चौहान को मिले प्रंशसा पत्र से श्रीसेला गांव व परिवार में खुशी का माहौल है।

Hindi News / Pali / श्रीसेला के कैप्टन अजय चौहान की अमरीकी राष्ट्रपति ने की सराहना

ट्रेंडिंग वीडियो