scriptडेन्जर जोन पर राजसमन्द – पाली की बैठक में कल करेगे मंथन | Tomorrow will do churning in Rajsamand-Pali meeting on Danger Zone | Patrika News
पाली

डेन्जर जोन पर राजसमन्द – पाली की बैठक में कल करेगे मंथन

राजसमंद. देसूरी नाल में दिनोंदिन बढ़ते सडक़ हादसों के विरोध में मेवाड़ व मारवाड़ की जनता के सडक़ पर उतरने के बाद जागे प्रशासन ने 6 सितम्बर को जिला कलक्ट्री राजसमंद में जिला यातायात एवं प्रबंधन समिति की विशेष बैठक बुलाई है।

पालीSep 05, 2019 / 02:24 am

Satydev Upadhyay

डेन्जर जोन पर राजसमन्द - पाली की बैठक में कल करेगे मंथन

डेन्जर जोन पर राजसमन्द – पाली की बैठक में कल करेगे मंथन

राजसमंद. देसूरी नाल में दिनोंदिन बढ़ते सडक़ हादसों के विरोध में मेवाड़ व मारवाड़ की जनता के सडक़ पर उतरने के बाद जागे प्रशासन ने 6 सितम्बर को जिला कलक्ट्री राजसमंद में जिला यातायात एवं प्रबंधन समिति की विशेष बैठक बुलाई है। पहली बार बैठक में देसूरी नाल सडक़ निर्माता आरएसआरडीसी के साथ पाली जिले के पुलिस व प्रशासनिक प्रतिनिधि को भी बुलाया जा रहा है। अक्सर हादसे के बाद देसूरी व चारभुजा थाना की सीमा के आगे त्वरित राहत कार्य के प्रयास नहीं होने दुर्घटना के शिकार घायलों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है।

जिला परिवहन अधिकारी एवं यातायात प्रबंधन समिति के सचिव अनिल पंड्या द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 6 सितम्बर सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल की अध्यक्षता में जिला यातायात एवं प्रबंधन समिति की बैठक हुई। 8 फरवरी 19 को हुई गत बैठक के निर्णयों की समीक्षा के बाद देसूरी नाल में बढ़ती सडक़ दुर्घटनाओं पर मुख्य बिन्दू रहेगा, जिसमें 2007 से अब तक हुई तमाम सडक़ दुर्घटनाओं पर चर्चा करते हुए इसके लिए अब तक किए गए दुर्घटना रोकथाम के प्रयासों पर विचार विमर्श करेंगे। फिर अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।
ये विभाग हो΄गे शामिल :

बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, सार्वजनिक निर्माण विभाग अधीक्षण अभियंता, खान एवं भू विाान विभाग अधीक्षण अभियंता, हाइवे ऑथोरिटी उदयपुर व पाली के अभियंता, राजस्थान राज्य रोड विकास प्राधिकरण उदयपुर व पाली के अभियंता, उपखंड अधिकारी राजसमंद, नगरपरिषद राजसमंद आयुक्त, नगरपालिका नाथद्वारा आयुक्त, तहसीलदार राजसमंद, उपखंड अधिकारी कुंभलगढ़, चारभुजा थाना प्रभारी आदि को बुलाया गया है। इसके अलावा पाली जिले के देसूरी उपखंड अधिकारी या उनके प्रतिनिधि तथा देसूरी थाना पुलिस अधिकारी को भी प्रशासन द्वारा पहली बार बुलाया गया है।
दुर्घटनाओ΄ की भौतिक रिपोर्ट तैयार
परिवहन विभाग द्वारा देसूरी नाल मे΄ वर्ष 2007 से अब तक करीब 13 साल मे΄ हुई सडक़ दुर्घटनाओ΄ की भौतिक रिपोर्ट देसूरी थाना पुलिस व चारभुजा थाना पुलिस से स΄कलित की गई है। दुर्घटना होने के मुख्य कारण भी सूचीबद्ध किए गए है΄, जिसमे΄ देसूरी नाल सडक़ को पूर्ण रूप से इ΄जीनियरि΄ग डिफॉल्ट माना गया है। ऐसे मे΄ अब देसूरी नाल के नवीनीकरण पर ही ठोस निर्णय होगा।
दोनो΄ जिलो की स΄युक्त बैठक जरूरी
देसूरी नाल राजसमंद व पाली जिले की सीमा पर है। इसलिए दोनो΄ जिले के प्रशासन, पुलिस व इ΄जीनियरि΄ग विभागो΄ की उपस्थिति जरूरी है। अब तक दोनो΄ जिले अलग अलग चर्चा करते रहे, जिसकी वजह से ही सार्थक परिणाम नही΄ आ पाए।
भ΄वरसि΄ह मारवाड़, अध्यक्ष देसूरी नाल नवनिर्माण स΄घर्ष समिति

Hindi News / Pali / डेन्जर जोन पर राजसमन्द – पाली की बैठक में कल करेगे मंथन

ट्रेंडिंग वीडियो