शहर के पानी दरवाजा स्थित इच्छापूर्ति गजानन मंदिर, मोतीचौक स्थित गजानन मंदिर, बादशाह का झण्डा स्थित गजानन मंदिर, फतेहपुरिया पोल में विराजमान गजानन, कथा व्यासजी की गली स्थित गणेश मंदिर सहित अन्य सभी गणपति के मंदिरों को सजाया गया है। इन सभी मंदिरों में गणेश चतुर्थी पर भगवान का अभिषेक व पूजन कर श्रद्धालु खुशहाली व बरसात की कामना करेंगे।
सार्वजनिक रूप से स्थापित नहीं होंगी प्रतिमाएं गणेश चतुर्थी पर शहर के धानमंडी सहित विभिन्न स्थानों पर गजानन की प्रतिमाएं स्थापित की जाती है। पाली मेला सांस्कृतिक विकास समिति के जिलाध्यक्ष लक्ष्मीपतराज मेहता व कोषाध्यक्ष दौलाराम पटेल ने बताया कि इस बार समिति की ओर से कोरोना गाइड लाइन के कारण स्थगित रखा गया है। गणेश भक्त घरों में गजानन की प्रतिमाएं स्थापित कर पूजन करेंगे। अनन्त चतुर्दशी पर प्रतिमाओं का विसर्जन भी घरों में ही किया जाएगा।