राजस्थान में चक्रवाती हवाएं
मौसम विभाग की माने तो पाकिस्तान के उत्तरी भागों और उससे सटे पश्चिमी राजस्थान के अधिकतर हिस्सों में चक्रवाती हवाओं का परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। इसके अलावा चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पश्चिम उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र देखा जा रहा है। ऐसे में देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि राजस्थान में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होगी और प्रचंड आंधी चल सकती है।
इन 26 जिलों में होगी बारिश
मौसम केन्द्र जयपुर की माने तो 2 मई को अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझूनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर मेंं मेघगर्जन, वज्रपात और 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झौंकेदार हवाएं चल सकती हैं।