scriptJawai Dam: मानसून के बीच पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी खबर | There is currently 14.05 feet of water in Jawai Dam of Rajasthan | Patrika News
पाली

Jawai Dam: मानसून के बीच पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी खबर

Jawai Dam: बांध के निर्माण के बाद 9 बार हुआ है ओवरफ्लो, इस बार जवाई बांध में अभी 14.05 फीट पानी

पालीJul 29, 2024 / 02:16 pm

Rakesh Mishra

Rajasthan News: पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा जवाई बांध वर्ष 1957 में बनकर तैयार हुआ था। उस समय से लेकर अब तक इस बांध के महज नौ बार ही गेट खोलने पड़े। इसके अलावा वर्ष 1946 में इस बांध का शिलान्यास होने के बाद दो मौके ही आए, जब बांध के गेट जुलाई माह में खोले गए।
वर्ष 1993 में 17 जुलाई को बांध के गेट खोले गए थे। इसके बाद वर्ष 2017 में 27 जुलाई को बांध के गेट खोले गए। बांध के अगस्त माह में गेट अब तक चार बार खोले गए। वहीं नवम्बर में 3 बार गेट खोलकर पानी जालोर की तरफ जवाई नदी में छोड़ा गया है। इस बार जवाई बांध में अभी 14.05 फीट (933.15 एमसीएफटी) पानी है। जबकि, इसके सहायक सेई बांध में 5.80 मीटर (768.92 एमसीएफटी) पानी है।
Jawai Dam

1973 में छोड़ा था गया था सबसे अधिक पानी

जवाई बांध से अब तक सबसे अधिक पानी वर्ष 1973 में 23420 मिलियन घन फीट छोड़ा गया था। इसी तरह वर्ष 1990 में 4632.59 मिलयन घन फीट, वर्ष 1992 में 1721.09, वर्ष 1993 में 1702, वर्ष 1994 में 1117, वर्ष 2006 में 6275, वर्ष 2016 4423, वर्ष 2017 में 7118.66 व वर्ष 2023 में 2116.50 मिलियन घन फीट पानी छोड़ा गया था।

Hindi News/ Pali / Jawai Dam: मानसून के बीच पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध को लेकर सामने आई ऐसी बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो